हिन्दी विषय में नब्बे प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करेगा साहित्य सम्मेलन :-डा अनिल सुलभ
- प्रथम तीन स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को मिलेगी आकर्षक सम्मान राशि।
पटना, १७ दिसम्बर। बिहारी हिन्दी साहित्य सम्मेलन छात्र-छात्राओं में हिन्दी के प्रति अभिरूचि बढ़ाने के लिए इस वर्ष से 'मेधावी छात्र सम्मान योजना' आरंभ करने जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत १०वीं और १२वीं की परीक्षाओं में उत्तीर्ण ऊँ विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा,जिन्होंने हिन्दी विषय में नब्बे अथवा उससे अधिक अंक अर्जित करने में सफल रहे हैं। प्राप्त अंक-पत्रों के आलोक में प्रथम तीन स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को क्रमश पंद्रह हज़ार, ग्यारह हज़ार और पाँच हज़ार एक सौ रूपए की सम्मान राशि भी दी जाएगी।
यह जानकारी देते हुए, सम्मेलन अध्यक्ष डा अनिल सुलभ ने बताया है कि एक मुक्त पत्र द्वारा बिहार के सभी विद्यालयों के प्राचार्यों से आग्रह किया गया है कि वे अपने-अपने विद्यालय के ऊँ सभी छात्र-छात्राओं की सूची, उनके अभिप्रमाणित अंक-पत्रों की प्रतियों के साथ ३० दिसम्बर तक सम्मेलन कार्यालय में उपलब्ध करा दें। यह सम्मान समारोह आगामी १० जनवरी को 'विश्व हिन्दी दिवस' के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें ये विद्यार्थी सम्मानित किए जाएंगे।डा सुलभ ने यह भी बताया है कि हिन्दी में अभिरूचि रखने वाले सम्मानित विद्यार्थियों के लिए अलग से एक कार्यशाला का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें उनकी रचनात्मक प्रतिभा को प्रकाशित करने के अवसर और प्रशिक्षण प्राप्त होंगे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com