बिहार के मुख्यमंत्री ने दिवंगत सांसद बैद्यनाथ प्रसाद महतो के पार्थिव शरीर पर पुष्प-चक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
दिवंगत सांसद बैद्यनाथ प्रसाद महतो के पार्थिव शरीर पर जदयू प्रदेष कार्यालय जाकर मुख्यमंत्री ने पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलिपटना, 29 फरवरी 2020:- दिवंगत सांसद स्व0 बैद्यनाथ प्रसाद महतो का पार्थिव शरीर जदयू प्रदेष कार्यालय पहॅुचने पर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पुष्प-चक्र अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी और दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिये ईष्वर से प्रार्थना की।
स्व0 बैद्यनाथ प्रसाद महतो के पार्थिव शरीर पर प्रदेष अध्यक्ष श्री वषिष्ठ नारायण सिंह, सांसद श्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, सांसद श्री रामचन्द्र प्रसाद सिंह, सांसद श्री रामनाथ ठाकुर, सांसद श्री चन्द्रेष्वर प्रसाद चन्द्रवंषी, भवन निर्माण मंत्री श्री अषोक चैधरी, उद्योग मंत्री श्री श्याम रजक, संसदीय कार्य मंत्री श्री श्रवण कुमार, षिक्षा मंत्री श्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, ग्रामीण कार्य मंत्री श्री शैलेष कुमार, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री खुर्षीद उर्फ फिरोज अहमद, विधान पार्षद श्री रणवीर नंदन, विधान पार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी सहित अन्य विधायकों, विधान पार्षदों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों एवं बड़ी संख्या में राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुये मुख्यमंत्री श्री नीतीष कुमार ने कहा कि बैद्यनाथ प्रसाद जी की मृत्यु दुखद घटना है। वे हमारे पुराने साथी थे। जिस समय से समता पार्टी का गठन हुआ था उसी समय से वे काफी सक्रिय थे। उनके इलाके में उस समय जो हिंसक घटनाएं हो रही थीं, उसके खिलाफ वे निरंतर अभियान चलाते थे। वे पूरे तौर पर समाज की सेवा में लगे रहते थे और बाद में राजनीति में भी सक्रिय रहे। उनकी काफी लोकप्रियता थी। वे हमलोगों के साथ रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 में जब हमलोगों की सरकार बनी तो वे ग्रामीण विकास मंत्री बने और उन्होंने इस क्षेत्र में अच्छा काम किया, बाद में वे सांसद बने और लोगों की सेवा करते रहे। सांसद बनने के बाद भी वे पार्टी का काम भी पूरे मन से करते रहे। जिलाध्यक्ष बनकर भी उन्होंने पार्टी का काम संभाला था। हर प्रकार से उनके काम करने का तरीका अच्छा रहा। लोगों के बीच उनकी लोकप्रियता हमेषा बनी रही। वे पुनः इस बार भी सांसद बने और अभी उनके कार्यकाल का एक वर्ष भी पूरा नहीं हुआ था और वे हम सबको छोड़कर चले गए यह दुखद है। व्यक्ति कब तक रहेगा और कब चला जाएगा इसके बारे में न कोई सोच सकता है और न ही कह सकता है। एम्स में उनका इलाज डॉक्टरों की टीम द्वारा बेहतर ढंग से किया जा रहा था। हमारी भी उनलोगों से बातचीत होती थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमलोगों के लिए बहुत दर्दनाक है, हम सब इस घटना से बहुत दुखी हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें न सिर्फ पार्टी के लोग याद रखेंगे बल्कि उन्हें राजनीतिक क्षेत्र के साथ-साथ सभी प्रकार के लोग याद रखेंगेे। उन्होंने लोगों की सेवा की है लोगों के लिए काम किया है। उनका सबके साथ मैत्रीपूर्ण संबंध रहा है। वे हमेशा-हमेशा के लिए याद किए जाएंगे। हम सब उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
स्व0 बैद्यनाथ प्रसाद महतो के पार्थिव शरीर पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष श्री विजय कुमार चैधरी, विधान परिषद के कार्यकारी सभापित श्री हारूण रषीद, सांसद श्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, भवन निर्माण मंत्री श्री अषोक चैधरी, उद्योग मंत्री श्री श्याम रजक, संसदीय कार्य मंत्री श्री श्रवण कुमार, षिक्षा मंत्री श्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, ग्रामीण कार्य मंत्री श्री शैलेष कुमार, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री खुर्षीद उर्फ फिरोज अहमद, विधान पार्षद श्री रणवीर नंदन, विधान पार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी सहित अन्य विधायकों, विधान पार्षदों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।