Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

सत्ता से ज्यादा व्यवस्था परिवर्तन बिहार के लिए जरूरी है

सत्ता से ज्यादा व्यवस्था परिवर्तन बिहार के लिए जरूरी है | रमेश कुमार चौबे 

पेश है  भारतीय जन क्रन्ति दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता रमेश कुमार चौबे  के विचार |
बिहार राज्य  के सम्मानित मतदाता गण,
सादर जय बिहार  ,
बिहार प्राचीनकाल से शिक्षा, चिकित्सा और शोध का केन्द्र रहा है | ज्ञान की स्थली बिहार आज के दौर में भ्रमित बिहार हो कर रह गया है नेताओं की सम्पत्तियां दिन दुनी रात चौगुनी बढती चली जा रही है , परन्तु आम जनों का क्या ? शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाए केवल अमीरों के लिए सुरक्षित हो गया है ? गरीब किसी वर्ग का क्यों न हो वो हमेशा उपेक्षित रहा है | हम बिहार के असंगठित मजदूरों की आबाज बनने आये है |बिहार पिछले ३० वर्षों से लगातार छला जा रहा है | कभी बिहार में लाठी डंडो के जोर पर चलनेवाली सरकार थी तो आज अफसरशाही की सरकार | अपराध का ग्राफ कमने का नाम नहीं ले रहा है | पिछले ३० वर्षों में ८ करोड से ज्यादा लोग पलायन कर चुके है | आखिर क्यों पलायन पर मजबूर हुए हमारे बिहारी भाई क्या इस पर किसी पार्टी के किसी नेता ने समीक्षा की?
बंधुओ अगर हम किसी से  पूछते है कि "बिहार  की सबसे बड़ी समस्या क्या है ?" तो लोग अक्सर जवाब देते  है:-
भ्रष्टाचार ,बेरोजगारी,निरक्षरता, महिलाओं पर होने वाले अत्याचार, जाति व्यवस्था (उसके साथ आता है मुद्दा आरक्षण का), राजकीय नेता , सरकारी कामकाज (bureaucracy) मूल समस्या है | यह सभी बातें बिलकुल दुरुस्त हैं । मगर उससे बढ़कर जो हमारी समस्या है वह अलग हैं । हमारे  हिसाब से सबसे बड़ी समस्या यह है कि "हम नागरिक चाहते तो है की कोई मसीहा आकर हमारी सभी समस्याएँ दूर कर दे ।" पर हम खुद कुछ नहीं करना चाहते । हम किसी पर यह दायित्व थोप देते हैं और फिर सोचते हैं कि अब तो आराम से जिंदगी कटेगी । इस सोच की जड़ शायद हमारी सामंतवादी समाज प्रणाली हो । सदियों से हमें आदत है कि कोई 'माई-बाप' हमारा ख्याल रखेगा, हमारी हिफ़ाज़त करेगा । उसके बदले में हम उसे मान, अधिकार देकर उसके अंध-भक्त बन जाते । नेता और सरकार इसी बात का फायदा उठाते हैं और अपने कर्मो और ज़ुल्मों से हमे बेवक़ूफ़ बनाते हैं और हमें अपना बंधुआ मजदूर समझ लेतें है । वाकई ही "दुनिया झुकने के लिए तैयार हो, तो झुकाने वाले पैदा हो ही जाते हैं।"
अगर हमें आगे बढ़ना है, तो इस धारणा को छोड़ना होगा , खुद कुछ करना होगा , खुद मुश्किल उठानी पड़ेगी और  अपना काम हमें ठीक से करना होगा |
भले वह कार्य चिकित्सक का हो , रिक्शा चालक , मजदूर, किसान का या प्रधान मंत्री का । अपने काम में गर्व महसूस करना होगा (taking pride in own work) । अगर आप को लगता है कि सत्ता के साथ –साथ व्यवस्था परिवर्तन की आवश्यकता है तो हमारी पार्टी का साथ दे और हमारे प्रत्याशियों को बिधानसभा  में स्थान दिलवाने में सहभागी बने|
हमारी पंच निष्ठायें
स्वाभिमान, सुरक्षा,स्वदेशी, सुचिता एवं सुराज
संगठन में केबल राष्ट्र भक्त , भरतवंशी, दयालु, मृदभाषी, जुझारू, निडर व ईमानदार व्यक्तियों का प्रवेश
संकल्प पत्र  
1.                  बिहार में बंद पड़े  सभी उद्योग धंधे को पुन: चालू किए जाएँगे|
2.                  प्रत्येक युवा को नौकरी या रोजगार |
3.                  बिहार राज्य में रहनेवाला प्रत्येक व्यक्ति बिहारी है न वो हिंदू, न मुसलमान, न सिख न ईसाई सिर्फ बिहारी | हम बिहारियों का सम्मान बना रहे इस वास्ते परिवारवाद नहीं, जातिवाद नहीं, वास्तविक प्रजातंत्र की स्थापना गुण व कार्य के आधार पर दायित्व | एक शादी और दो सन्तान की नीतिओ को शक्ति से लागू करना |
4.                  प्रत्येक नागरिकों को मुफ्त शिक्षा और स्वास्थ्य की सुबिधा उपलब्ध करवाना| गुरुकुल आधारित शिक्षा केन्द्रों की स्थापना, सभी विद्यालयों में योग्य शिक्षकों की नियुक्ति करके संस्कृत व  हिंदी के साथ - साथ क्षेत्रीय भाषा की पढाई अनिवार्य एवं नि:शुल्क शिक्षा की व्यवस्था करना | सभी विद्यालयों में  ऐसी व्यवस्था का निर्माण करना जिसमे मुख्यमंत्री से लेकर एक मजदूर का बच्चा भी साथ –साथ पढ़े |
5.                  प्रत्येक नागरिकों को समानता का अधिकार देना किसी के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार न हो| तुस्टीकरण की नीतियों को समाप्त करना |
6.                  गुलामी के सभी प्रतीकों को समाप्त कर सनातन संस्कृति के अनुरूप राज्य का संचालन करना |
7.                  नेताओ के अनावश्यक खर्चे और अनावश्यक सुरक्षा व्यवस्था एवं निधियाँ समाप्त करना और अगर वो जनता के हक में काम न करे तो जनता के द्वारा वापस बुलाना और सदस्यता समाप्त करने के लिए कारवाई  करना |
8.                  सरकारी काम काज से संबिदा के आधार पर नौकरियों को समाप्त करना एवं सम्बिदा पर नियोजित कर्मचारियो को उनकी योग्यता के अनुसार नियोजन करना|
9.                  देश में एक समान कृषि और पशु नीति  बनाई जाएगी |
10.              प्रत्येक गाँव व नगर में पीने का पानी , शौचालय , बिजली , सड़क, एक गौशाला, व्यायामशाला , पाठशाला , आयुर्वेद, होम्योपैथ चिकित्सालय व योग केंद्र और अच्छे व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्र एवं पुस्तकालय की स्थापना करना |
11.              एक व्यक्ति एक वृक्ष की नीति के तहत सभी नागरिकों के लिए वृक्षारोपण अनिवार्य एवं बेकार और बंजर पड़ी भूमि को हरित भूमि में परिवर्तित करना|
12.              किसानो को अल्प मूल्य सिंचाई योजना के अनुरूप प्रत्येक खेत को जल, कृषि बीमा, एवं बीज प्रदान करना तथा  जैविक खेती को बढ़ावा देना |
13.              गोवंश बध पर पूर्ण प्रतिबन्ध, हत्यारों पर हत्या का अभियोग लगाकर सजा का प्रावधान | गाय , बैल व सांड पालको को क्रमशः ४००/-,६००, व १००० रु पेंशन प्रतिमाह देना एवं न्याय पंचायत स्तर पर गौशाला की स्थापना |
14.              महिलाओं को समान अधिकार देना ,बलात्कार और छेड़छाड़ की स्थिति में तीन माह के अंदर उचित न्याय दिलाना |, नारी-सम्मान रक्षा हेतु अश्लील चित्रों व फ़िल्म, टीवी , विज्ञापन व अखबारों पर प्रतिबन्ध |
15.              सरकारी नौकरियो में आरक्षण की ऐसी नीति बनायीं जाएगी जो समाज के सभी वर्गो को मान्य हो एवं गरीबी को सर्वोच्य प्राथमिकता दी जाएगी |
16.              सब को शिक्षा सब को काम| प्रत्येक घर के कम से कम एक सदस्य को योग्यता अनुसार नौकरी या व्यवसाय | पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार को बढ़ावा देना |स्थानीय स्तर पर कच्चे माल की उपलब्धता के अनुसार युवाओं को व्यवसाय व दैनिक उपयोग की वस्तुएँ स्वयं उत्पादित करना जैसे विद्युत (जल विद्युत , पवन विद्युत, सौर्य ऊर्जा, गोबर गैस से विद्युत), जैविक खाद, कीटनाशक, मधुमक्खी पालन, दूध डेरी, आँवला, टमाटर जैम , आलू चिप्स , नमकीन, मोमबती आदि का निर्माण करवाना और बाजार उपलब्ध करवाना |
17.              निःसहाय वृद्ध जनों / विकलांगों के जीवन निर्वहन वास्ते रु २५०० प्रतिमाह सामाजिक पेंशन लागू करवाना , अनाथ बच्चो की पढाई में सहयोग करना एवं निःसहाय वृद्ध जनों के लिए नि:शुल्क आश्रय गृह की व्यवस्था |
18.              गाँव व नगर के झगड़े स्थानीय स्तर पर गाँव व नगर समितियों द्वारा सुलझाये जाएगे समिति में प्रधान या चेयरमैन सरकारी कर्मचारी व निवासी जातियों के एक –एक प्रमुख |
बंधुओ यह हमारा संकल्प है जिसे हम अपनी जान देकर भी अवश्य पूरा करेंगे |
निवेदक भारतीय जन क्रान्ति दल