भारतीय जन क्रान्ति दल डेमोक्रेटिक ने अवंतिका सिंह को बिहार प्रदेश महिला संयोजक नियुक्त किया |
आज दिनांक २१.०२.२०२० महाशिवरात्रि के पवन अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री भोला झा एवं राष्ट्रीय महासचिव डॉ राकेश दत्त मिश्र की उपस्थिति में महिला प्रकोष्ट का बिहार प्रदेश संयोजक मनोनीत किया| इस अवसर पर डॉ मिश्र ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए बताया कि हमारी पार्टी हमेशा युवाओ और महिलाओ को प्रत्येक चुनाव में प्राथमिकता देती है पिछले लोकसभा चुनाव में हमने पाटलिपुत्र से महिला और पटना साहिब से योव को टिकट दे कर चुनाव में उतारा था और आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार के ७५% सीटों पर प्रत्याशियों में ज्यादातर महिला और युवा ही होंगे|इस अवसर पर पार्टी के सदस्य प्रभाकर चौबे, मिथिलेश कुमार द्विवेदी, डॉ संतोष कुमार, रविन्द्र सिंह,सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, संजय दासगुप्ता , अखिलेश झा , ईशा आदित्य आदि उपस्थित थे | अवन्तिका सिंह ने पार्टी पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि आगामी चुनाव में हम ज्यादा से ज्यादा महिलाओ को टिकट दिलवाने का प्रयाश करेंगे|