Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

जिन दुकानों पर No CAA No NRC लिखा हुआ था वे दुकाने कैसे दंगो में बच गई :- रमेश कुमार


जिन दुकानों पर No CAA No NRC  लिखा हुआ था वे दुकाने कैसे दंगो में बच गई :- रमेश कुमार

आज पटना के चाँद पुर बेला स्थित भारतीय जन क्रान्ति दल डेमोक्रेटिक कार्यालय में संवाददाता समेलन को सम्बोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रमेश चौबे ने बिहार के मुख्यमंत्री के अवाहन भ्रष्टाचारी को पकडाओ और इनाम पाओ को ढकोसला बताते हुए कहाकि बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को अपने सचिवालय सुरक्षा पुलिस उपाधीक्षक की चल अचल संपत्ति की पहले जाँच पड़ताल करने के लिए आदेश जारी करने चाहिए और लोगो को बताना चाहिए उनके सुरक्षा प्रभारी दशकों से एक ही जगह पर कैसे टिके है उनके पोस्टिंग के पीछे के खेलकूद का गहराई से अनुसंधान करने चाहिए क्योंकि टीटीपीएम कराने वाले अधिकारियों को चिन्हित करने के लिए इससे उपयुक्त उदाहरण और कोई नहीं हो सकता है l सचिवालय सुरक्षा पुलिस उपाधीक्षक और उनकी पत्नी इंस्पेक्टर विगत दो दशक से लगातार पटना में कैसे बने हुए हैं ? पुलिस हस्तक कानून नियमावली उनपर क्यों नहीं प्रभावी हो रहा है? कौन कौन वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ऐसे लोगों को संरक्षण मिल रहा है? उसकी गहराई से जाँच पड़ताल करने की आवश्यकता है ताकि वैसे अधिकारियों को बेनकाब किया जा सके l सचिवालय सुरक्षा पुलिस उपाधीक्षक के सारे फर्जीवाड़े की गहराई से जाँच पड़ताल आखिरकार किन कारणों से नहीं हो रहा है और उनकी पत्नी को मिले खेल सम्मान में हुए फर्जीवाड़े की गहराई से जाँच पड़ताल आखिरकार क्यों नहीं हो रहा है? क्या उसका जबाब पुलिस मुख्यालय और गृहविभाग बिहार सरकार को नहीं देना चाहिए ? सचिवालय सुरक्षा पुलिस उपाधीक्षक जब खेलकूद कोटे से सिपाही में बहाल हुए थे उस समय उनके द्वारा दिये गए शैक्षणिक सर्टिफिकेट उम्र प्रमाणपत्र की प्रामाणिकता की जाँच पड़ताल करने से पुलिस मुख्यालय और गृहविभाग क्यों देर कर रहा है? इसके लिए कौन कौन पदाधिकारी जिम्मेवार हैं इसकी गहराई से जाँच पड़ताल होनी चाहिए अगर मुख्यमंत्री महोदय ऐसा करते है तो माना जाएगा वो भ्रस्टाचार समाप्त करने के प्रति सम्वेदनशील है |
दूसरी और श्री चौबे ने पटना स्थित महावीर आरोग्य संस्थान के सचिव आचार्य किशोर कुणाल के दोहरे चरित्र का मुद्दा भी उठाया उन्हों ने कहाकि महावीर मंदिर में क्या कभी किसी मुसलमान ने दान दिया है? अगर नहीं दिया तो फिर महावीर आरोग्य संस्थाओं में मुस्लिम समाज के लोगों का इलाज कैसे किया जा रहा है ? साथ ही हम जानना चाहेंगे मुसलमानों के इलाज पर अब तक कुल मिलाकर कितना राशि ब्यय हुआ है ? हम इसके लिए एक आरटीआई आवेदन देकर सूचना कि भी माँग जल्द करने जा रहे है और जरूरत पड़ी तो हम कोर्ट जाने से भी पीछे नहीं रहेंगे| हमें लगता है महाबीर मंदिर पटना में हिन्दूओं द्वारा दिये गए दान का वास्तविकता सदूपयोग नहीं हो रहा है यह भी जाँच का विषय है और क्या इसे भ्रस्टाचार नहीं कहा जा सकता ?
पटना का महाबीर मंदिर भी भ्रष्टाचार का अड्डा हो गया है महाबीर मंदिर न्याय समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने इसे निजी संपत्ति बना रखा है वो दशकों से महाबीर मंदिर न्यास समिति के सचिव बने हुए हैं यह कहा तक उचित है ? हमारी सलाह है उन्हें अपने पद से त्यागपत्र देकर लोकतांत्रिक तरीके से उसका चुनाव करवाना चाहिए और महाबीर मंदिर न्यास समिति में अब तक दान देने वाले सभी दान दाताओं की आम सभा में महाबीर मंदिर न्यास समिति के सदस्यों और पदाधिकारियों का चुनाव होना चाहिए क्योंकि आचार्य किशोर कुणाल ने महाबीर मंदिर न्यास समिति के सचिव के रूप में जो भी आर्थिक गतिविधियों को किया है उसका पूरा गहराई से जाँच करने कि आवश्यकता है | अब समय आ गया है कि हिंदुत्व के तथाकथित दोहरे चरित्र वाले लोगों के असली चेहरा को बेनकाब किया जा सके हमारी पार्टी किसी भी हिंदूद्रोही को माफ करनेवाली नहीं है
दिल्ली में हुए दंगो के सबाल पर बोलते हुए रमेश कुमार ने कहाकि दिल्ली में अंकित शर्मा की हत्या सिर्फ इसलिए की गई कि वो अवैध बंगलादेशियों कि जाँच कर रहें थे जिसकी बजह से ताहिर हुसैन फसने बाला था नहीं तो आईबी के अंकित शर्मा को ४०० बार चाकू से वार कर मारा नहीं जाता यह इस बात को बतात है कितनी नफरत थी उसका अंकित के विरुद्ध !दिल्ली में दंगो से पहले पहचान के लिए मुस्लिम दुकानों पर No CAA No NRC लिख दिया गया ताकि पता चल सके कौन सी दुकाने हिन्दुओ कि है और कौन सी मुसलमानों की  । जिन दुकानों पर No CAA No NRC  लिखा हुआ था वे दुकाने बच गई बाकी सब हिन्दुओं की दुकानें जला दी गई इसके लिए केन्द्र कि भाजपा सरकार पूर्ण रूप से जिम्मेवार है।