Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

15 मार्च, 2020 को होगा दिव्य शाकद्वीपीय ब्राह्मण समिति (उ०प्र०) गोरखपुर द्वारा 'होली मिलन समारोह एवं वैवाहिक परिचय सम्मलेन'

दिव्य शाकद्वीपीय ब्राह्मण समिति (उ०प्र०) गोरखपुर द्वारा 'होली मिलन समारोह एवं वैवाहिक परिचय सम्मलेन' का आयोजन गोरखपुर शहर के सिविल लाइन्स स्थित गोकुल अतिथि भवन में आगामी 15 मार्च, 2020 दिन-रविवार को प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक किया जाना सुनिश्चित है। 
समारोह के मुख्य आकर्षण :
1. समारोह के विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर रहे व विभिन्न जिलों से आगन्तुक स्वजनों का अभिनन्दन, समस्त का परिचय, विशेषतया वैवाहिक परिचय।
2. वृद्ध दम्पति पूजन।
3. स्मार्ट चाइल्ड/फैंसी ड्रेस शो।
4. काव्य पाठ/हास्य व्यंग्य।
5. मनोविनोदपूर्ण विशेष आकर्षक गतिविधियाँ।
6. गायन, वादन, नृत्य की एकल व सामूहिक प्रस्तुतियां।
7. लघु नाट्य प्रस्तुतियाँ
8. फूलों की होली संग संगीतमय होली मिलन।
ये सभी कार्यक्रम अपने परिवार के सदस्यों के तन, मन और धन के सहयोग से ही सफल होना है। अतः आप सभी सम्मानित सदस्यों से निवेदन है कि आप सपरिवार एवं रिश्तेदारों के साथ समारोह में प्रतिभाग करें तथा समारोह की तैयारियों के लिए अपना आर्थिक सहयोग दिनांक 1 मार्च, 2020 के यथापूर्व प्रदान करने की कृपा करें।
निवेदक : दिव्य शाकद्वीपीय ब्राह्मण समिति (उ०प्र०) गोरखपुर।
सम्पर्क :-
🔸शरद चन्द्र पांडेय (अध्यक्ष)
      📞09415062245
🔸अमरनाथ मिश्र (महामंत्री)
      📞09415500072
🔸अनन्त मिश्र (संगठन मंत्री)
      📞09451685530