सौर ऊर्जा के महत्व एवं उपयोगिता पर जागरूकता को लेकर आज दिनांक 3 मार्च 2020 को जल.जीवन.हरियाली दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ।
आज दिनांक 3 मार्च 2020 को विकास भवन स्थित पंचायती राज के सभागार में लघु जल संसाधन विभाग द्वारा जल.जीवन.हरियाली दिवस पर सौर ऊर्जा के महत्व एवं उपयोगिता को लेकर बैठक की गयी। विभाग के अपर सचिव श्री गोपाल मीणा ने जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न चुनौतियों से निपटनेए जल को प्रदूषण से मुक्त रखनेए पर्याप्त जल की उपलब्धता को सुनिश्चित करनेए हरियाली क्षेत्र बढ़ानेए सौर ऊर्जा का उपयोग को प्रोत्साहन और ऊर्जा की बचत करने पर चर्चा की। श्री मीणा ने लोगों से जल.जीवन.हरियाली अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की भी अपील की। ‘‘जल-जीवन-हरियाली‘‘ अभियान के अन्तर्गत लघु जल संसाधन विभाग में किये जा रहे कार्यों एवं ऊर्जा की बचत, कार्यालय/ट्यूब्वैल में बिजली बिल घटाने के उपाय का प्रस्तुतिकरण विभागीय पदाधिकारी एवं कर्मीयों को दिया गया। विभाग जल.जीवन.हरियाली अभियान के तहत जिलों को 480 करोड़ रुपये अभी तक आवंटित कर चुका है। जल.जीवन.हरियाली अभियान के तहत विभाग अपने कार्यों में पारदर्शिता रखने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किया है।ऽ जिसमें प्री.लेवल को लेकर वेब पोर्टल पर डाला जा रहा है इससे भविष्य में किसी तरह की छेड़छाड़ न हो पाये और प्री.लेवल में मनरेगा के अभियंताओं से हस्ताक्षर कराया जा रहा है जिससे डुप्लीकेसी होने की सम्भावना नहीं रहेगी
ऽ डीपीआरए एग्रीमेंटए डठ एवं अन्य सूचनाएं भी वेब पोर्टल पर अपलोड कर सूचना लोगों तक पहुंचायी जा रही है
ऽ क्षेत्रीय उच्च अधिकारियों तथा मुख्यालय स्तर और थर्ड पार्टी कंसल्टेंट के द्वारा योजनाओं की जांच करायी जा रही है
ऽ मुख्यालय स्तर के उच्च अधिकारियों को जिला आवंटित किये गये हैं ये अपने स्तर से जिलों में चल रही योजनाओं की समीक्षा करेंगे
ऽ जिला पदाधिकारी स्तर पर अनुश्रवण समिति बनी है जो योजनाओं की समीक्षा करती है तथा आवश्यकतानुसार समय.समय पर जांच भी करती है
ऽ जिला पदाधिकारी के द्वारा योजना की जांच करने के बाद प्रति हस्ताक्षरित किया जा रहा है तथा जिला पदाधिकारी के हस्ताक्षर के बाद ही आवंटित राशि निर्गत की जा रही है
ऽ whatsapp no भी शीघ्र जारी किया जायेगा।