प्रयाग में हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन !
हिन्दू शब्द के संदर्भ में वैमनस्य का वातावरण बनना गंभीर ! - अधिवक्ता अरुण कुमार गुप्ताप्रयागराज - हिन्दू शब्द संवैधानिक है; क्योंकि अनुच्छेद 25 में उसका उल्लेख है । हिन्दू एक जीवन शैली है; क्योंकि ऐसा सर्वोच्च न्यायालय का कथन है ।यद्यपि सेक्युलरवाद की छाया में हिन्दू शब्द के संदर्भ में आज वैमनस्य का वातावरण बनाया जाना गंभीर है । इस पर समाधान याने हर भारतीय नागरिकों ने हिन्दू शब्द को गर्व से कहें, ऐसा प्रतिपादन इलाहाबाद उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता तथा न्यायमित्र अरुण कुमार गुप्ता जी ने किया । वह हिंदुस्तानी अकादमी में आयोजित प्रयाग हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे ।
कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में हिन्दू जनजागृति समिति के धर्मप्रचारक पूज्य नीलेश सिंगबाळ जी ने कहा, भारत में धर्म आधारित हिन्दू राष्ट्र स्थापित होने से देश की सभी समस्याओं का समाधान होगा । धर्म व्यक्ति को नैतिकता और सदाचार सिखाता है ।धर्मनिरपेक्षता व्यक्ति को अनैतिक और भ्रष्टाचारी बनाती है । इसीलिए भारत में हिंदू राष्ट्र स्थापित करने के लिए संवैधानिक मार्ग से प्रयत्न करने की आवश्यकता है ।
कार्यक्रम में सनातन संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री चेतन राजहंस, हिन्दू विधिज्ञ परिषद के अधिवक्ता संगठन अधिवक्ता नीलेश संगोलकर, बुद्धेश्वर महादेव पीठाधीश्वर योगीराज कुमार महाराज जी, अधिवक्ता अभिषेक शुक्ला इत्यादि गणमान्य लोगों ने अधिवेशन को संबोधित किया । अधिवेशन के अंत में भारत और नेपाल देश संवैधानिक दृष्टि से हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए एकमत से प्रस्ताव सम्मत किया गया । साथ-साथ सीएए कानून का समर्थन करनेवाला प्रस्ताव भी इस अधिवेशन में सम्मत हुआ ।
आपका विनीत,
श्री. विश्वनाथ कुलकर्णी
(राज्य समन्वयक, हिन्दू जनजागृति समिति)
संपर्क क्रमांक : 9324868906