Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

पॉवर लिफ्टिंग, वेट लिफ्टिंग और बेस्ट फिजिक प्रतियोगिता बिहार होगा मेजबान।

पॉवर लिफ्टिंग, वेट लिफ्टिंग और बेस्ट फिजिक प्रतियोगिता बिहार होगा मेजबान।
अखिल भारतीय असैनिक सेवा तथा सचिवालय स्पोर्ट्स क्लब पटना के बैनर तले होगा आयोजन।
देश के 21 राज्यों से चालीस टीमों महिला और पुरूष सरकारी कर्मी खिलाड़ी लेंगे हिस्सा।
4 मार्च से 8 मार्च तक पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स पटना में होगा।
आयोजन का उद्घाटन महामहिम राज्यपाल, बिहार द्वारा किया जाएगा।
पटना, 02 मार्च, 2020:ः- सूचना भवन में मीडिया के संबोधित करते हुए प्रधान सचिव-सह- सचिवालय स्पोट्स क्लब पटना के बैनर तले गठित आयोग समिति के अध्यक्ष श्री दीपक कुमार सिंह ने जानकारी दी है कि दिनांक-04.03.2020 से 08.03.2020 तक सचिवालय स्पोर्टस क्लब, बिहार, पटना द्वारा पटना में अखिल भारतीय असैनिक सेवा पॉवर लिफ्टिंग/वेट लिफ्टिंग/बेस्ट फिजिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। यह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता है तथा इसमें बिहार सहित देश के अन्य सभी राज्यों एवं रीजनल स्पोर्टस बोर्ड से लगभग 400 प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया जाएगा। इस प्रतियोगिता का आयोजन पाटलिपुत्रा खेल परिसर स्थित इंडोर स्टेडियम, कंकड़बाग में किया जा रहा है। देश भर से टीमों की संख्या लगभग 40 होगी।
दिनांक 04.03.2020 को पूर्वाह्न 11ः00 बजे इस प्रतियोगिता का उद्घाटन महामहिम राज्यपाल द्वारा किया जाएगा।
बिहार में पहली बार हो रहे इस प्रतियोगिता आयोजन समिति  के अध्यक्ष बिहार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव, दीपक कुमार सिंह होंगे। जबकि नोडल पदाधिकारी, गृह विभाग के कारा महानिरीक्षक मिथिलेश मिश्र तथा संयोजक संजीव मोहन प्रसाद होंगे।
सोमवार को सूचना भवन संवाद कक्ष में आयोजित प्रेस वार्त्ता में आयोजन समिति के अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि इस आयोजन में बिहार सहित अन्य 21 राज्यों एवं आर॰एस॰बी॰ बंगलोर, हैदराबाद, शिलांग, इम्फाल, राँची, अहमदाबाद, जलन्धर, फरिदाबाद, श्रीनगर, इन्दौर, मुम्बई, भुवनेश्वर, चंडिग़ढ़, जयपुर, मद्रास, कानपुर, कोलकाता, कोचीन, रायपुर, उत्तराखण्ड एवं पटना की टीमे शामिल होने जा रही है।
ए॰आई॰सी॰एस॰ टूर्नामेन्ट के अंतर्गत 19 खेलों को रखा गया है, जिसमें दो खेल पॉवर लिफ्टिग, वेट लिफ्टिंग तथा उन्हीं में से बेस्ट फिजिक टूर्नामेंट का मेजबानी पहली बार बिहार करने जा रही है।
इस आयोजन के लिए 06 विभिन्न समितियाँ बनाई गई हैंः-
1ण् स्वागत समिति- अध्यक्ष होंगी श्रीमती सीमा त्रिपाठी भा॰प्र॰से॰, परिवहन आयुक्त, बिहार जबकि संयोजिका, श्रीमती शैलजा शर्मा भा॰प्र॰से॰ संयुक्त सचिव, पथ निर्माण विभाग, बिहार होंगी।
2ण् परिवहन समिति- अध्यक्ष होंगे श्री प्रभाकर भा॰प्र॰से॰, प्रबंध निदेशक,  बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम, पटना जबकि संयोजक, श्री बलराम प्रसाद, परामर्शी, बिहार राज्य परिवहन निगम, पटना होंगे।
3ण् आवासीय समिति- अध्यक्ष होंगे डॉ॰ संजय कुमार भा॰प्र॰से॰, निदेशक, कला संस्कृति एवं युवा विभाग जबकि संयोजक, श्री संजय कुमार, जिला खेल पदाधिकारी, पटना होंगे।
4ण् आहार समिति- अध्यक्ष होंगे श्री दिनेश कुमार भा॰प्र॰से॰, निदेशक, उपभोक्ता संरक्षण निदेशालय, पटना, जबकि संयोजक श्री विजय कुमार श्रीवास्तव, सेवा निवृत अवर सचिव तथा सचिवालय स्पोर्टस क्लब के श्री रंणजीत भट्टाचार्या सदस्य होंगे।
5ण् तकनिकी समिति- अध्यक्ष होंगे, श्री अरविन्द ठाकुर, भा॰प्र॰से॰, ए॰आई॰जी॰, बी॰एम॰पी॰ (मुख्यालय), जबकि संयोजक, श्री मिथिलेश कुमार, उप निदेशक, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार होंगे।
6ण् मीडिया समिति- अध्यक्ष होंगे श्री हिमांशु कुमार राय भा॰प्र॰से॰, अपर सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार जबकि संयोजक श्री रविराज पटेल, युवा संस्कृतिकर्मी होंगे तथा सदस्य श्री शैलेन्द्र कुमार होंगे।
वेखौफ पत्रकारिता का दूसरा नाम दिव्य रश्मि