पुलिस बिभाग में हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर करने के कारण आज मेरी अनुपस्थिति में मेरे
घर पर पत्रकार नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी श्री अजहर जी करीब सात आठ
पुलिसकर्मियों जिनमें महिला पुलिसकर्मी भी थीं दोपहर बाद गए थे l मेरी पत्नी ने दरवाजा खोला तो उनलोगों ने बताया कि रमेश कुमार चौबे कहाँ
हैं तो मेरी पत्नी ने बताया कि वो तो बाहर गए हैं क्या बात है l फिर मेरी पत्नी मेरे पिताजी को जाकर बोली तो वो आये और पुलिसकर्मियों से
बातचीत किये तो उनलोगों ने बताया कि दरोगा साहब नीचे गाड़ी में बैठे हैं आप नीचे
चलिए l मेरे पिताजी जब नीचे गए तो देखे कि सात आठ पुलिस
कर्मी जिनमें महिला पुलिस कर्मी भी मौजूद थी दरोगा अजहर जी से बोले कि क्या बात है
तो उन्होंने बताया कि आपके मकान मालिक पवन कुमार झा ने आपके और आपकी बहु तथा आपके
बेटे रमेश कुमार चौबे के विरुद्ध एफआईआर के लिए आवेदन दिया है और आरोप लगाया है कि
आपलोग उनका मकान बलात दखल कर लिए हैं और खाली करने के लिए पाँच लाख रुपये रंगदारी
मांग रहे हैं l
घर पर पत्रकार नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी श्री अजहर जी करीब सात आठ
पुलिसकर्मियों जिनमें महिला पुलिसकर्मी भी थीं दोपहर बाद गए थे l मेरी पत्नी ने दरवाजा खोला तो उनलोगों ने बताया कि रमेश कुमार चौबे कहाँ
हैं तो मेरी पत्नी ने बताया कि वो तो बाहर गए हैं क्या बात है l फिर मेरी पत्नी मेरे पिताजी को जाकर बोली तो वो आये और पुलिसकर्मियों से
बातचीत किये तो उनलोगों ने बताया कि दरोगा साहब नीचे गाड़ी में बैठे हैं आप नीचे
चलिए l मेरे पिताजी जब नीचे गए तो देखे कि सात आठ पुलिस
कर्मी जिनमें महिला पुलिस कर्मी भी मौजूद थी दरोगा अजहर जी से बोले कि क्या बात है
तो उन्होंने बताया कि आपके मकान मालिक पवन कुमार झा ने आपके और आपकी बहु तथा आपके
बेटे रमेश कुमार चौबे के विरुद्ध एफआईआर के लिए आवेदन दिया है और आरोप लगाया है कि
आपलोग उनका मकान बलात दखल कर लिए हैं और खाली करने के लिए पाँच लाख रुपये रंगदारी
मांग रहे हैं l
महाशय इस पर मेरे पिताजी ने
सारी बातें बताया कि हमलोग इसमें किराये पर बिगत मार्च 2019 से रह रहे हैं और बिजली बिल तथा रेंट भी देते रहे हैं और मकान मालिक के
विरुद्ध सिविल कोर्ट में तत्संबंधित केस भी चल रहा है l साथ
ही साथ मकान मालिक ने बिजली कटवा दिया था तो पटना उच्च न्यायालय के आदेश से पुनः
बिजली बहाल हुआ है और पटना उच्च न्यायालय के माननीय न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री
आशुतोष कुमार ने अपने आदेश में उल्लेखित किया है कि मकान मालिक को मकान खाली कराना
है तो प्रॉपर वे में इविक्शन शूट फाईल करें और मकान खाली कराने का जेनविन कारण
कोर्ट में बताएं l समस्त कागजात पीडीएफ फ़ाइल में संलग्न किया
जा रहा है जिससे कि बिल्कुल ही क्लियर हो सके कि यह सिविल मामला है और थाना के
जुरीडिक्शन से बाहर है और कोई क्राईम नहीं किया गया है l
सारी बातें बताया कि हमलोग इसमें किराये पर बिगत मार्च 2019 से रह रहे हैं और बिजली बिल तथा रेंट भी देते रहे हैं और मकान मालिक के
विरुद्ध सिविल कोर्ट में तत्संबंधित केस भी चल रहा है l साथ
ही साथ मकान मालिक ने बिजली कटवा दिया था तो पटना उच्च न्यायालय के आदेश से पुनः
बिजली बहाल हुआ है और पटना उच्च न्यायालय के माननीय न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री
आशुतोष कुमार ने अपने आदेश में उल्लेखित किया है कि मकान मालिक को मकान खाली कराना
है तो प्रॉपर वे में इविक्शन शूट फाईल करें और मकान खाली कराने का जेनविन कारण
कोर्ट में बताएं l समस्त कागजात पीडीएफ फ़ाइल में संलग्न किया
जा रहा है जिससे कि बिल्कुल ही क्लियर हो सके कि यह सिविल मामला है और थाना के
जुरीडिक्शन से बाहर है और कोई क्राईम नहीं किया गया है l
अतः ऐसी स्थिति में श्रीमान से निवेदन है कि कृपया गहराई से कागजातों का
अवलोकन करें और मेरे मकान मालिक पवन कुमार झा द्वारा झूठा अनर्गल आरोप लगाते हुए
साथ ही साथ कंसिलमेंट ऑफ फैक्ट्स करके मनगढंत आरोपों द्वारा तैयार आवेदन पत्र के
तथ्यों की तहकीकात करते हुए मेरे मकान मालिक के द्वारा मेरे विरुद्ध झूठा आरोप
लगाते हुए दिए गए आवेदन के परिपेक्ष्य में उनपर उल्टा केस दर्ज करने की कार्रवाई
प्रारंभ करें l
मेरे घर बिना एफआईआर दर्ज किए बिना सुपरविजन आदेश जारी हुवे बिना
गिरफ्तारी आदेश जारी हुए बार बार बेवजह पुलिस कर्मियों के जाने के कारण मेरे छोटे
बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है और मेरे पिताजी जो कि काफी
वृद्ध बीमार कई असाध्य रोगों से पीड़ित हैं और हार्ट डिजीज भी है के स्वास्थ्य और
मानसिक स्वास्थ्य पर काफी बुरा प्रभाव पड़ता है और मेरी पत्नी जो कि गृहणी है और वो
भी बीमार ग्रस्त है के मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है l
महाशय हम अपने जीवन में कभी
किसी को पीड़ित नहीं किये हैं और भ्रष्टाचार के खिलाफ सामाजिक लड़ाई लड़ रहे हैं
हमलोग किसी से क्यों रंगदारी मांगेंगे l मेरी सामाजिक
प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए उच्च स्तरीय षड्यंत्र रचा जा रहा है जिसमें पुलिस
विभाग के चंद वरिष्ठ अधिकारियों की संलिप्तता है और जिनके खिलाफ मुकदमा दायर किया
गया है और सूचना आवेदन न्यायालय में दिया गया है और साथ ही साथ प्रधानमंत्री,
मुख्यमंत्री, डीजीपी, गृहसचिव
सहित सभी फोरम पर आवेदन दिया गया है l
किसी को पीड़ित नहीं किये हैं और भ्रष्टाचार के खिलाफ सामाजिक लड़ाई लड़ रहे हैं
हमलोग किसी से क्यों रंगदारी मांगेंगे l मेरी सामाजिक
प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए उच्च स्तरीय षड्यंत्र रचा जा रहा है जिसमें पुलिस
विभाग के चंद वरिष्ठ अधिकारियों की संलिप्तता है और जिनके खिलाफ मुकदमा दायर किया
गया है और सूचना आवेदन न्यायालय में दिया गया है और साथ ही साथ प्रधानमंत्री,
मुख्यमंत्री, डीजीपी, गृहसचिव
सहित सभी फोरम पर आवेदन दिया गया है l
अतः इस मामले में वरीय
अधिकारियों से वरीय पुलिस अधीक्षक से या डीआईजी या आईजी से मामले की गहराई से
सुपरविजन होने और उनके द्वारा तथ्यों का पता कर कोई आदेश जारी होने के बाद ही कोई
कार्रवाई किया जाय l
अधिकारियों से वरीय पुलिस अधीक्षक से या डीआईजी या आईजी से मामले की गहराई से
सुपरविजन होने और उनके द्वारा तथ्यों का पता कर कोई आदेश जारी होने के बाद ही कोई
कार्रवाई किया जाय l
आपको एवं समस्त वरीय
अधिकारियों को इस आवेदन पत्र के साथ सभी कागजात संलग्न करते हुए उचित न्याय करने
के लिए यह आवेदन प्रेषित किया जा रहा है l
अधिकारियों को इस आवेदन पत्र के साथ सभी कागजात संलग्न करते हुए उचित न्याय करने
के लिए यह आवेदन प्रेषित किया जा रहा है l