'पंडित कमला प्रसाद मिश्र स्मारक T20 क्रिकेट श्रृंखला संपन्न'
दिव्य शाकद्वीपीय ब्राह्मण समिति (उत्तर प्रदेश) गोरखपुर के तत्वाधान में दिनांक 8 एवं 9 मार्च, 2020 को पंडित कमला प्रसाद मिश्र स्मारक टी-20 क्रिकेट श्रृंखला का दो दिवसीय आयोजन सेंट एंड्रयूज कॉलेज के मैदान में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी राकेश पाठक, अमरनाथ मिश्र एवं अनन्त मिश्र की अगुवाई में इस आयोजन को मुख्य रूप से तीन आयु वर्ग में बांटा गया था जिसमें प्रथम दिन वरिष्ठ खिलाड़ियों तथा दूसरे दिन बाल वर्ग एवं युवा वर्ग के खिलाड़ियों में से दो-दो टीमों का चयन कर आपस में कुल तीन टी-20 मैचों का आयोजन किया गया। समिति के कार्यकारिणी सदस्य इंजीनियर रजनीश मिश्र के सौजन्य से मॉडर्न इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशन द्वारा इस आयोजन को प्रायोजित किया गया। श्रृंखला का उदघाटन मैच वरिष्ठ वर्ग के गोरखपुर और देवरिया की टीमों के बीच खेला गया जिसमें क्रमशः अनन्त मिश्र ओर लक्ष्मीकांत मिश्र के नेतृत्व के खेले गए मैच में देवरिया की टीम विजयी रही। देवेश पाण्डेय ने नाबाद 90 रनों की शानदार पारी खेली जिससे उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुख्य अतिथि के रूप में समिति के विशिष्ट संरक्षक पूर्व जनपद न्यायाधीश एवं पूर्व उपभोक्ता फोरम अध्यक्ष श्री विजय प्रकाश मिश्र जी द्वारा प्रदान किया गया। बाल वर्ग में गोरखपुर की किड्स येलो और किड्स रेड टीमों के बीच खेले गए मुकाबले में किड्स रेड टीम विजयी हुई। दोनों टीमों की कप्तानी क्रमशः शिवम मिश्र और गौरव मिश्र ने की। मुख्य अतिथि श्रीमती वंदना पांडेय ने सभी प्रतिभागी बाल खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया। श्रृंखला के युवा खिलाड़ियों का सबसे रोमांचक एवं समापन मैच डीएसडीएस ब्लैक पैंथर एवं डीएसबीएस रॉयल ब्लूज टीमों के बीच खेला गया जिसमें ब्लैक पैंथर टीम के कप्तान नितेश मिश्र की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 149 रन बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल ब्लूज़ की टीम ने शैलेश मिश्र के नाबाद 112 रनों के आतिशी शतक की बदौलत 15वें ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर आसानी से जीत हासिल कर लिया। स्वर्गीय पंडित कमला प्रसाद मिश्र की धर्मपत्नी श्रीमती मीना मिश्रा ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को प्रतीक चिन्ह व विजेता टीम की कप्तानी कर रहे अपने सुपुत्र मयंक मिश्र को विनर ट्रॉफी प्रदान कर आयोजन की शोभा बढ़ाई। सैकड़ों की संख्या में आगंतुक दर्शकों ने इस आयोजन का लुत्फ उठाया। दर्शक दीर्घा में मुख्य रूप से समिति के विशिष्ट संरक्षक व प्रख्यात पर्यावरणविद डॉ० गोविन्द पांडेय, अशोक मिश्र, हरि नारायण मिश्र, आर०के०सी० मिश्र, उद्भवेश मिश्र, बैजनाथ मिश्र, गुड्डू मिश्र, दिव्येन्द्र मणि मिश्र, सौरभ मिश्र, विकास मिश्र, गौरव मिश्र, सूर्य कान्त मिश्र, डॉली पाण्डेय आदि की उपस्थिति सराहनीय रही।
उक्त क्रिकेट श्रृंखला में प्रतिभगिता के साथ निम्न खिलाड़ियों ने सक्रियता के साथ समिति से जुड़े रहने एवं खेल की टीम भावना के अनुरूप समिति के समस्त गतिविधियों में एकजुट रह कर संगठन को सुदृढ बनाये रखने में अपना हरसम्भव सहयोग देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की :टीम देवरिया
1-लक्ष्मीकान्त मिश्र (कप्तान)
2-अमर नाथ मिश्र
3-राकेश पांडेय
4-अशोक पाण्डेय
5-देवेश पांडेय
6-विरंजन पांडेय
7-उमा नाथ पांडेय
8-अभय पांडेय
9-अंकितपांडेय
10-कृष्ण कुमार मिश्र
टीम गोरखपुर
1-अनंत मिश्र
2-डा० श्रीधर पांडेय
3-डा० अरविंद पांडेय
4-डा० अशोक पांडेय
5-दुर्गेश मिश्र
6-संतोष पाठक
7-गगन पांडेय
8-शलेश पांडेय (मंटू )
9-राकेश पाठक
10-इं० रजनीश मिश्र
किड्स येलो टीम
1-गौरव मिश्र (कप्तान)
2-मयंक पाठक
3-प्रखर पाठक
4-रुद्र मिश्र
5-कार्तिकेय पांडेय
6-आदित्य मिश्र
7-करन मिश्र
8-श्रीधर
9-राधा कृष्ण
किड्स रेड टीम
1-शिवम मिश्र (कप्तान)
2-नमन मिश्र
3-ईशान शांडिल्य
4-हिमांशु मिश्र
5-आशीर्वाद पांडेय
6-आदित्य पांडेय
7-आदर्श पांडेय
8-आदित्य मिश्र
9-अमन
रॉयल ब्लूज़ टीम
1-मयंक मिश्र (कप्तान)
2-अमित पांडेय
3-शैलेश मिश्र
4-अंकित पाठक
5-अभिनव पांडेय
6-सिद्धार्थ मिश्र
7-अमित पांडेय
8-सम्पूर्णानंद पांडेय
9-अखिलेश पांडेय
10-देवेश पांडेय
11-हर्ष पाण्डेय
ब्लैक पैंथर टीम
1-नितेश मिश्र (कप्तान)
2-सौरभ मिश्र
3-राजू पांडेय
4-विकास मिश्र
5-रजत मिश्र
6-समरेंद्र मिश्र
7-अनूप मिश्र
8-आशुतोष मिश्र
9-रवि मिश्र
10-नितीश पांडेय
11-आकाश मिश्र
समिति के अध्यक्ष श्री शरद चन्द्र जी पाण्डेय ने सभी प्रतिभागियों को अपने आशीर्वचनों से शुभकामनाएं देते हुए सफल आयोजन हेतु समस्त आगंतुक दर्शकों एवं आयोजन समिति को धन्यवाद ज्ञापित किया।