Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

पटना के लोगों का दर्द एक तरफ लॉक डाउन की मार तो दूसरी ओर स्कूलों की

पटना के लोगों का दर्द एक तरफ लॉक डाउन की मार तो दूसरी ओर स्कूलों की

सुबोध सिंह की खास रिपोर्ट

दिव्य रश्मि के ब्यूरो सुबोध कुमार सिंह ने मीठापुर पुरन्दरपुर के स्थानीय निवासी प्रोफेसर श्री राकेश कुमार जी ने आज काफी दुख प्रकट करते हुए बतलाया कि एक तरफ आज भारत सरकार एवं बिहार सरकार द्वारा लॉक डाउन लगी हुई है इसी लॉक डाउन मे पटना के प्राईवेट स्कूल संचालक द्वारा सभी अभिभावक को स्कूल फिस जमा करने की दवाब डाल रहे हैं एवं बच्चो की बुक ,किताब ,कॉपी खरीदने की दवाब डाल रहे हैं साथ ही जब उनके भय से बच्चो की फिस जमा करने एवं बच्चो की स्कूल से किताब ,बुक ,कॉपी लेने घर से जब निकलते है तो लॉक डाउन मे प्रशासन की डण्डा अलग रोड पर चलती है तो भला बच्चो के अभिभावक क्या करें क्योंकि इनपर स्कूल संचालक की एक अलग दवाब दुसरी तरफ प्रशासन की लॉक डाउन की मार एवं फ़ाइन अलग देनी पर रही है गाड़ी की मोटर साइकिल ,चारपहिया बाहन की क्योंकि अभीभावक तो बेचारे बिना पास के घर से निकल कर बच्चो के फिस एवं बुक खरीदने घर से निकल पड़ते हैं तो इन्लोंगो की ये मांग है की जब सरकार के तरफ से लॉक डाउन जारी है एवं लॉक डाउन चल रही है देशव्यापी स्तर पर तो प्राईवेट स्कूल अभी अभीभावक पर बच्चो के फिस जमा करने एवं बुक ,किताब ,कॉपी लेने पर क्यों दवाब डालते हैं एवं डाल रहे हैं इस पर सरकार जल्दी से रोक लगाए जब स्कूल भी अभी बंद है यानी इन्लोग का कहना है की लॉक डाउन के बाद ही बच्चो के गार्जियन से फिस एवं बुक खरीदने का दवाब बनाया जा रहा है | उसके पश्चात आज फिर से हमने मिठापुर सजी मंडी के क्षेत्रर में भार्गोब सा मिल से लेकर गोरिया मठ के क्षेत्रो का दौरा किया और गरीब ,मजदूर ,पोल्दार,सब्जी बिक्रेता एवं आम जनता की भावनाओ को जानने के उद्देश्य से लोगों से बात की | बेचारे सब्जी बिक्रेता ने बतलाया की हम लोग रात 2 बजे से ही खुशरुपुर,फतुहा, हाजीपुर पटना सिटी ,एवं सुदूर ग्रामीण इलाकों जैसे मसौढी ,पुन पुन से पैदल चलकर सायकिल ठला चलाकर सबजी लेकर 2बजे रात से ही पटना के मीठापुर मे आकर सब्जी बेचता हुँ क्योंकि बिहार सरकार के तरफ से हमलोग को अभी तक न तो 1000 ,00रुपये जो मुख्यमंत्री तरफ से मिलनी थी है वे भी अभी तक हम लोग गरीब को नही मिली है और न राशन कार्ड मिली है और न ही राशन कार्ड बन पा रही है सिर्फ और सिर्फ माननीय मुख्यमंत्री जी बोलते हैं की राशन कार्ड 9दिन मे बन कर मिल जायेगी हम लोग अपने अपने इलाको के जीविका दीदी को भी फॉर्म भर कर राशन कार्ड हेतु फॉर्म दे चुका हू फॉर्म भरे हुए आज 1महीना 20 से 25दिन हो गई न तो कोई राशन कार्ड ही बन पा रही है और न बन पाई है जिस कारण किसी तरह की राशन जैसे चावल ,गेहूं कुछ नही मिल पाई है और न मिलती है जिस कारण हम लोग भुखे मर रहे हैं एवं भुखमरी के कगार पर हैं तो क्या करें जिसके चलते हम लोग सभी जगह से चल कर 2बजे रात से ही मीठापुर सब्जी मंडी आकर दुकान लगा कर सब्जी बेचता हुँ एवं सब्जी बेचकर पोलदरी ,मजदूरी करने वहां से आना पड़ती है मतलब मिला जुलाकर बिहार के लेबर ,मजदूर ,पोल्दार की हालत दयनीय है एवं भुखमरी के कगार पर हैं साथ ही आज फिर मीठापुर मे भरगो सव मिल से गोरिया मठ की सब्जी मंडी की भीड़ फिर आज 29,4,20को फिर पूर्व की तरह यथावत मिली सरकार मीठापुर वासियों को कोरोना जैसे महामारी से बचाने हेतु स्थानीय प्रशासन को लगातर ड्यूटी पर सुबह से ही लगाए तभी यहां की सब्जी मंडी की भीड़ कंट्रोल हो पायेगीं साथ ही लोंगो को भी जागरुक होनी पड़ेगी एवं प्रशासन को भी ड्यूटी पर लगायी जाये जिससे की मीठापुर की जनता को कोरोना जैसे महामारी से बचाई जा सके|