Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

सीआईआई ने कोविड महामारी के इस दौर में बायोमेडिकलवेस्टमैनेजमेंट के लिए जागरूकता सत्र का आयोजन किया।


सीआईआई ने कोविड महामारी के इस दौर में बायोमेडिकलवेस्टमैनेजमेंट के

लिए जागरूकता सत्र का आयोजन किया।
बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. अशोक घोष ने कहा कि इस महामारी ड्रोन में सैनिटाइजेशन एक नई उभरती हुई प्रवृत्ति है, लेकिन हमें बड़े पैमाने पर सामुदायिक स्वच्छता के लिए कुछ अन्य वैकल्पिक विकल्प पर ध्यान देने की आवश्यकता है, ड्रोन उसी में उपयोगी नहीं हो सकता है। ईसीआर में कुल एमएसएमई का केवल 50 प्रतिशत बिहार से है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि डॉक्टरों के पास आजकल कोविड19 पर जागरूकता फैलाने की अतिरिक्त जिम्मेदारी है और साथ ही हमारे समाज और स्वास्थ्य कार्यकर्ता को सुरक्षित और स्वस्थ रखने के लिए कोविड-19 कचरे को ठीक से डंप करना है।

बिहार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड डॉ. सुब्रमण्यम, टीम लीडर (बिहार और झारखंड, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की साझेदारी में सीआईआई द्वारा कोविड-19 से बायोमेडिकलवेस्ट के प्रबंधन पर सेमिनार में बोलते हुए उन्होंने इस पहल की सराहना की। उन्होंने आगे कहा कि स्टेट रेगुलेटरीबॉडी, फेलिसिटेटर कंपनी और स्टेकहोल्डर्स को स्वस्थ पर्यावरण की दिशा में यूनिडायरेक्शनल संचालन को आगे लाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मेडिकलफैटरनिटी का ध्यान कोविड19 कचरे के सुरक्षित अलगाव पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, क्योंकि यह समाज और लोगों के संक्रमित होने के लिए खतरे में है।

एसएसमेडिकल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक मनीष भंडारी ने विचार विमर्श करते हुए कहा कि निजी अस्पताल जो बायोमेडिकल और कोविड- 19 कचरे में प्रभावी रूप से सक्षम हैं, वे कोविड19 अस्पताल और अन्य अस्पताल नहीं हैं, जो अस्पताल हैं प्रमुख रूप से सरकारी अस्पतालों में इन मेडिकल कचरे के प्रबंधन के लिए पर्याप्त इन्फ्रा नहीं है। इसलिए इस स्थिति से निपटने के लिए इन अस्पतालों में हाथ पकड़ना आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि प्राथमिकता जैव चिकित्सा अपशिष्ट को कम करने पर होनी चाहिए और पीपीईकिट का पुनः उपयोग इसके लिए सबसे अच्छा उपकरण में से एक हो सकता है।

 मेडिकेयरएनवायरनमेंटलमैनेजमेंट (पी) लिमिटेड के निदेशक सत्य नारायण अडाला ने कहा कि देश का जैवअपशिष्ट50 फीसदी तक गिर गया है और इसके अच्छे संकेत और इसके कारण कोविड19 कचरे का प्रबंधन करने का अवसर बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि सीपीसी दिशानिर्देश उद्योग के लिए बहुत प्रभावी और उपयुक्त है।

 रूबनमेमोरियल अस्पताल के निदेशक डॉ. संतोष कुमार ने बायोमेडिकल/ कोविड19 कचरे और बिहार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के दिशानिर्देशों पर विस्तृत जानकारी दी।आपको बताते चलें कि मेडिकल बिरादरी के लगभग 70 पार्टनर्स ने सेमिनार में भाग लिया।
पारस एचएमआरआईहॉस्पिटल्स के संयोजक, सीआईआईहेल्थपैनल और क्षेत्रीय निदेशक डॉ. तलतहलीम ने सत्र का संचालन किया और मेदांताहॉस्पीटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. रवि कुमार ने सभी वक्ताओं और प्रतिनिधियों का धन्यवाद करते हुए सत्र का समापन किया।