बैकठपुर में चल रहा है छिड़काव |
खुसरूपुर से कन्हैया पांडेय की रिपोर्ट |
खुसरूपुर/ संवादाता |खुसरूपुर प्रखंड के बैकठपुर में छिड़काव का काम चल रहा है।पंचायत के मुखिया कुमार विंदेश्वर सिंह ने बताया कि कोरोना से बचाव को लेकर अबतक वार्ड नंबर10,9,15,17 ,1,9,10,15 एवं 17 में छिड़काव का कार्य पूरा हो गया है।शेष सभी वार्डो में जल ही छिड़काव कार्य पूरा हो जाएगा।उन्होंने कहा कि आज सरकार से निर्देश मिला है लेकिन पंचायत में पहले से ही काम शुरू है।निर्देश के आलोक में पंचम वित्त अनुदान की राशि से पूरे पंचायत में ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव कराया जाएगा।