बिहार के महामहिम राज्यपाल ने ‘रामनवमी’ के अवसर पर बिहारवासियोंको शुभकामनाएँ दी
महामहिम राज्यपाल श्री फागू चैहान ने ‘रामनवमी’ पर्व के अवसर पर सभी बिहार वासियों एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी है। राज्यपाल ने अपने ‘शुभकामना-संदेश’ में कहा है कि ‘रामनवमी’ पर्व भगवान श्री राम के जन्मोत्सव के रूप में असीम भक्ति और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है।उन्हों ने कहा है कि मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम भारतीय संस्कृति और वाङ््मय में शक्ति, शील और सच्चरित्रता के प्रेरणा-पुंज माने गये हैं। श्री राम कथा और उसमें वर्णित भगवान श्री राम के जीवनादर्शों से मानवता को सत्य, प्रेम, मैत्री, त्याग, तपस्या, सहिष्णुता, सद््भावनाऔर शांति की शिक्षामिलती है। राज्यपाल ने कहा है कि राज्य में ‘कोरोनावायरस’ के संक्रमण से बचाव के लिए ‘सोशल डिस्टेन्सिंग’ सहित अन्य सभी मार्ग-निर्देशों पर भीपूरी तरह अमल होना चाहिए।