मेरे राम!
राम नवमी के पावन अवसर पर आप तमाम सनातन श्रद्धालुओं को शुभकामना बधाई पूर्वक समर्पित!संजय कुमार मिश्र"अणु"
--:अध्यक्ष:--
साहित्य कला परिषद् अरवल
----------
मेरे राम-
तेरे राम!
रोज-रोज करते संग्राम!!
तेरे राम-मेरे राम!!
पग-पग पर प्रतिकार सहा जो,
विविध विपत्ति प्रहार सहा जो,
मंद-मंद मुस्कान लुटा कर-
रहे सदा सुखधाम!
तेरे राम-मेरे राम!!
संग-सखा वनवासी-अनुचर,
बने राम हित जीवन सहचर,
पतित-दलित का मान जुटा कर-
बना रहा निष्काम!
तेरे राम,मेरे राम!!
जीवन का आदर्श राम है,
जीवन का संघर्ष राम है,
"मिश्रअणु"सर्वस्व लुटा कर-
पाया अनुपम ठाम!!
तेरे राम-मेरे राम!! ---:भारतका एक ब्राह्मण.
----------------------------------------
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com