Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

खुशरूपुर के महादेव स्कूल में 13 और प्रवासी किये गए क्वारंटाइन |

खुशरूपुर के महादेव स्कूल में 13 और प्रवासी किये गए क्वारंटाइन |

  • हम अपनी आखरी सांस तक अपनी जिम्मेंवारियों व कर्तव्यों को निभाउंगी-डॉ प्रभा कुमारी |

खुसरूपुर से कन्हैया पांडेय की खास रिपोर्ट |
खुसरूपुर सोमवार को समाचार लिखे जाने तक  बिभिन्न राज्यो से आये 13 और प्रवासियों को खुशरूपुर के राजकीयकृत महादेव उच्च विद्यालय स्थित क्वारंटाइन सेंटर में कोरेंटाइन किया गया |सभी को राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित दैनिक उपयोग की सामग्री प्रदान किया गया |पहले से इस सेंटर पर 63 प्रवासी मौजूद थे और सोमवार को और 13 लोगों के आने के बाद खुसरुपुर प्रखंड में कोरंटिन प्रवासियों की कुल संख्या 76 हो गयी है |गौरतलब है कि खुशरूपुर पीएचसी के प्रभारी डॉ प्रभा कुमारी प्रवासियों के प्रति अपनी पूरी लग्न व निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेंवारियों को बखूबी निभा रही हैं |

डॉ प्रभा कुमारी ने कहा कि हम अपनी जिम्मेंवारी व अपने कर्तव्य को आखरी सांस तक समर्पित रहूंगी और हमें पूरी उम्मीद है हम एक दिन इस जानलेवा कोरोना बीमारी को हरा देगें |दैनिक उपयोग की सामग्री वितरण के मौके पर बीडीओ आंनद प्रकाश सीओ रामविनय शर्मा बीईओ अभिराम झा,सेंटर प्रभारी अरुण पासवान मौजूद थे। 

दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ