खुशरूपुर के महादेव स्कूल में 13 और प्रवासी किये गए क्वारंटाइन |
- हम अपनी आखरी सांस तक अपनी जिम्मेंवारियों व कर्तव्यों को निभाउंगी-डॉ प्रभा कुमारी |
खुसरूपुर से कन्हैया पांडेय की खास रिपोर्ट |
खुसरूपुर सोमवार को समाचार लिखे जाने तक बिभिन्न राज्यो से आये 13 और प्रवासियों को खुशरूपुर के राजकीयकृत महादेव उच्च विद्यालय स्थित क्वारंटाइन सेंटर में कोरेंटाइन किया गया |सभी को राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित दैनिक उपयोग की सामग्री प्रदान किया गया |पहले से इस सेंटर पर 63 प्रवासी मौजूद थे और सोमवार को और 13 लोगों के आने के बाद खुसरुपुर प्रखंड में कोरंटिन प्रवासियों की कुल संख्या 76 हो गयी है |गौरतलब है कि खुशरूपुर पीएचसी के प्रभारी डॉ प्रभा कुमारी प्रवासियों के प्रति अपनी पूरी लग्न व निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेंवारियों को बखूबी निभा रही हैं |
डॉ प्रभा कुमारी ने कहा कि हम अपनी जिम्मेंवारी व अपने कर्तव्य को आखरी सांस तक समर्पित रहूंगी और हमें पूरी उम्मीद है हम एक दिन इस जानलेवा कोरोना बीमारी को हरा देगें |दैनिक उपयोग की सामग्री वितरण के मौके पर बीडीओ आंनद प्रकाश सीओ रामविनय शर्मा बीईओ अभिराम झा,सेंटर प्रभारी अरुण पासवान मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com