Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

भ्रष्टाचार की भेट चढ़ा पटना का एक गाँव , नहीं है कोई सुविधा |

भ्रष्टाचार की भेट चढ़ा पटना का एक गाँव , नहीं है कोई सुविधा |
हमारे संवाददाता विजय शुक्ल की रिपोर्ट


आज भारत में  करोना जैसी महामारी से फैली हुई है जनता घरों में रहने को मजबूर है लोगों को साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है परन्तु सरकारी उपेक्षा का शिकार पटना का एक गाँव श्रीपतपुर | श्रीपतपुर गाँव के विकास की हालत क्या कहने जन प्रतिनिधि अपने घर भरने के उद्देश्य से योजनाओ को चालू तो अवश्य कर देतें है परन्तु ग्रामीणों को उसका लाभ नहीं मिल पाता| इस गाँव में नल जल योजना के अंतर्गत पानी टंकी का निर्माण पिछले दो साल पहले हुआ था , परन्तु पानी की टंकी सिर्फ गाँव की शोभा मात्र रह गई है | पानी की टंकी से पानी भी निकलता है इसका ग्रामीणों को जानकारी भी नहीं हो पाई है | सरकार लाख दावे करें परन्तु सच्चाई बिलकुल उल्ट है वार्ड नंबर 15 के हर गली की  खुदाई तो कर दी गई है परन्तु अभी तक उसमे पैप नहीं डाला गया , जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी होती है | हद तो यह है पिछले 3 साल से बैरिया पंचायत के मुखिया रामनाथ यादव जी एक बार भी इस नल जल योजना को देखने के लिए श्रीपतपुर गांव में नहीं आए हैं | मुखिया तो मुखिया वार्ड नंबर 15 के वार्ड सदस्य सत्येंद्र दास भी घर छोड़कर भागे हुए हैं | गाँव में ग्रामीणों की क्या कहें जब भगवान की स्थित भी बत्तर हो |भवगान  शिव मंदिर के पास नाले का पानी बजबजाता रहता है उसके निकलने का भी कोई साधन उपलब्ध नहीं है|  मन्दिर के आसपास के क्षेत्र में चारों तरफ हमेशा जल जमाव रहता है | ग्रामीणों का जोवन नारकीय होगया है , लोग  गंदगी से परेशान रहते हैं और मंदिर में पूजा करने में लोगों को बहुत परेशानी होती है बराबर यहां के बच्चे बुजुर्ग बीमार हो जाते है | इस पंचायत के ग्रामीणों की माने तो उन्हें अभी तक किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं मिल पा रही है | यहां के मुखिया रामनाथ यादव आसपास के क्षेत्र में काफी दबंग माने जाते हैं परन्तु जबसे वो मुखिया का चुनाव जीते इस पंचायत में उनका दर्शन दुर्लभ हो गया है | मुखिया जी ने अभी तक  कोई कार्य ठीक से नहीं कर पाए हैं | कोई  भी  सरकारी योजना का लाभ ग्रामीणों तक नहीं पहुँच पाया | गाँव में गलियों  और नाले का निर्माण भी ढंग से नहीं हो पाई है प्रथम दृष्टा जान परता है योजनाओ की राशी का सिर्फ बंदरबांट ही हुआ है धरातल पर कोई कार्य नहीं हो पाया है | गलियां में  नाले का पानी पसरा रहता है , चारों तरफ पानी  फैला रहने के कारण यहां के ग्रामीण नरक में जी रहे हैं | इसकी शिकायत गांव के हैं कुछ कर्मठ युवा रामायण प्रसाद चंद्रिका प्रसाद सुबोध कुमार सरवन राय राहुल कुमार नीतीश कुमार राम सिग्नेचर राय  विश्व नाथ राय  आदि लोगों ने कई बार किया परन्तु कोई लाभ नहीं मिल पाया है | बहुत से ग्रामीणों ने बताया न तो उनका राशनकार्ड बना है न बी पी एल में नाम जुड़ा है क्योकि उनका सुननेवाला  कोई नहीं |
  दिव्य रश्मि
 समाज का दर्पण

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ