अधिवक्ता कल्याण समिति ने आर्थिक तंगी झेल रहें वकीलों को राशन देने का निर्णय लिया |
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhMWCL-zE2bmqpqrGoNida8lWyEQOc_-suR4MH_7h8zddv5zoWu6exr1AFyFcwbfLdml6ppPL325_3qAQLLcC4L5zTZn2OZQ0RaiKcH0UaQeRTPu2S7vV6uBzg6amX1E0n3WXbrgUFX-vzp/s320/WhatsApp+Image+2020-03-26+at+5.39.53+PM.jpeg)
आज अधिवक्ता कल्याण समिति ने प्रेस नोट जरी कर बताया कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया एंव राज्य बार काउंसिल के द्वारा इस महामारी में वकीलों के लिए कोई ठोस कदम नही उठाये जाने के कारण , अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति ने निर्णय लिया है कि हमारी समिति जरूरतमंद वकीलों को राशन देकर उन्हें मदद किया जाये । समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मनाथ प्र० यादव ने फोन के जरिये सभी राज्यो के अध्यक्ष/महामंत्री को जरूरतमंद वकीलो को सहयोग करने के लिऐ हाथ आगे बढ़ाने की अपील की है । वही समिति के महामंत्री अधिवक्ता रणविजय सिंह ने बताया कि कोरोना के कारण अदालत का काम तकरीबन पूरी तरह से ठप है और वकीलों को आर्थिक सहायता की जरूरत है। इसी के मद्देनजर वकीलो को राशन देने का निर्णय लिया गया है ताकि वकीलों को कुछ तो राहत मिल सके। जिन वकीलों को किसी बार एसोसिएशन की ओर से आर्थिक सहायता मिल चुकी है, उन्हें इसका लाभ नहीं मिल पाएगा।इस कार्य मे राजकुमार राजेश,नागेन्द्र प्र० यादव,राजीव कुमार सिंह,राम संदेश राय,दिपक प्र० सिन्हा,डा० मधुसूदन राय,शम्भु शरण शर्मा,जयप्रकाश,पुनम सिंह,विश्वनाथ प्रसाद,सतोष कु०,सिंह के आलावे कई वकीलो ने सहयोग करने का आश्वासन दिया|
|
दिव्य रश्मि समाज का दर्पण
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com