Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

नल जल योजना में घटिया समान के विषय पर जबाब देने से बचते है अधिकारी हमारे...

बिहार सरकार के द्वारा चलाए जा रहे नल जल योजना में घोर धांधली एवं लुट हो रहा है।अकिलपुर पंचायत जो सारण जिला में है उसी क्षेत्र की बात प्रकाश में तब आई जब जन प्रतिनिधियों ने योजना का शिकायत मोबाइल फोन के द्वारा सम्बंधित पदाधिकारी से किया। पि एच डी विभाग के जेई स्थल निरीक्षण करने पहुंचे तब ग्रामीण और जनप्रतिनिधियों ने लिखित एवं मौखिक शिकायत दर्ज कराई। जिसमें बताया गया कि इस पंचायत किसी भी वार्ड में काम सही नहीं हुई है,सभी जगह लोकल, घटिया पाइप एवं सही मेटेरियल का उपयोग नहीं किया जा रहा है परन्तु भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी इसे मानने को भी तैयार नहीं कि एसटीमीट के अनुसार काम नहीं हो रहा है यहां तक कि न योजना का परकलित राशि बोर्ड है और न एसटीमिट लिस्ट दिखाया गया है। विभाग के अधिकारि अभी तक निरीक्षण भी नहीं किया आखिर करे भी क्यों ठिकेदार से लेकर अधिकारी तक मिली भगत है। हमारे संवाददाता से महिला जेई ने जब इस मामले से सम्कीबन्धित सबाल पूछा तो कतराते हुए सबाल से बचने का प्रयास करती रही | जबकि सभी ग्रामीणों ने एक सुर से बतायाकि योजना में उपयोग में लाया जानेवाला समान घटिया किस्म का है | बिहार के लगभग सभी जिलों में नल जल योजना की स्थिति यही है | दिव्य रश्मि धर्म, राजनीति , समाज एवं आर्थिक जगत की खबरों का चैनल है | जनता की आवाज़ बनने के उदेश्य से हमारे सभी साथी कार्य करते है
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ