Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

सफाई अभियान

सफाई अभियान


आज मलीन बस्ती में
थी गहमागहमी
जो बङे वाले नेता
उठा के झाङू 
आए थे शुरू करने
सफाई अभियान
बस्ती का रामू
जो हमेशा से 
सफाई कार्य रहा करता
उसके पुर्वज भी
करते रहे सफाई
मन ही मन 
सोच रहा था
इतनी इज्जत उन्हें
कभी क्यों नहीं मिली
न कभी अखबार में
छपी फोटो
खूब जोर दिया
दिमाग पर
पर उसे समझ न
आया ढकोसला

-विनोद सिल्ला
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ