Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

१३ मोटर साईकिल एवं देशी कट्टा के साथ अपराधी गिरफ्तार

१३ मोटर साईकिल एवं देशी कट्टा के साथ

अपराधी गिरफ्तार
                         हमारे संवाददाता डॉ राजीव रंजन की रिपोर्ट
छपरा के रिवील गंज में थाने में आज गस्ती दल को जबर्दस्त सफलता मिली घटना  दोपहर के 3:00 बजे की है | गस्ती के क्रम में कचहरी रोड छपरा स्थित आईसीआईसीआई बैंक के पास पुलिसकर्मियों ने संदेह के आधार पर विकी कुमार गुप्ता को रोका और तलाशी लिया इसी तलाशी के क्रम में उके पास से एक देसी लोडेड पिस्तौल एवं तीन जिंदा कारतूस तथा चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया जिस सन्दर्भ में नगर थाना कांड संख्या 308 /2020  दिनांक ३०.०५.२०२० दिनांक ३०.०५.२०२० धारा 414/ 420 /467/ 468 भा० द० वि० एवं 25(1बी) ए/26 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है | इनका मुख्य पेशा वाहन चोरी करना है | विकी कुमार गुप्ता ने पुछताछ के दौरान किएगए स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर वीरू कुमार स्वर्गीय विश्वकर्मा सिंह , बिचला तेलपा, नगर थाना के घर से दो मोटरसाइकिल , राजू कुमार उर्फ लंगड़ा एवं टूटू  राय दोनों छोटा तेलपा नगर थाना के घर से चार मोटरसाइकिल , मदन राय के घर से दो मोटर साईकिल , कालीचरण उर्फ  चरण सिंह एवं  पिंटू कुमार तेलपा के पास से एक मोटरसाइकिल, सरोज कुमार के पास से एक मोटर साइकिल धनजित महतो के पास से एक मोटरसाइकिल इस प्रकार सभी के पास से कुल तेरह मोटरसाइकिल बरामद किया गया इस संदर्भ में नगर कांड संख्या 309 /2020  दिनांक 30.०५.2020 धारा 414/ 420/ 467/ 468 भारतीय दंड विधान दर्ज किया गया गिरफ्तार अपराधकर्मी राजू राय उर्फ लंगड़ा टूटू राय, सरोज कुमार, कालीचरण, विक्की कुमार गुप्ता, धनजीत, नन्द जी साह  को न्यायिक हिरासत में भेज दिया |
ज्ञात हो कि विकी कुमार गुप्ता के ऊपर पहले से ही अपराधिक मामले लंबित हैं जिसमें नगर कांड संख्या 133/14 धारा 20(बी)/22/27() एन.डी.पी.एस.एक्ट के तहत , भगवान बाजार कांड संख्या 82 /14 धारा 414 एवं 25(1-बी)बी)/ 26/35 आर्म्स एक्ट के तहत एवं नगर थाना सिवान कांड संख्या 459 /19 धारा 379/ 411 एवं राजू राय के उपर कोपा कांड थाना कांड संख्या 152 /19 धारा 272/ 273 भारतीय संविधान एवं 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं| गिरफ्तार किए गए अपराधियों में विक्की कुमार गुप्ता के पास से देशी कट्टा एक जिंदा कारतूस 4 चोरी की मोटरसाइकिल, राजू राय एवं ट्टू राय के पास से चार मोटरसाइकिल बरामद हुई मदन राय के पास से मोटरसाइकिल दो बरामद हुई कालीचरण और चरण सिंह और पिंटू कुमार के पास से एक मोटरसाइकिल सरोज कुमार के पास से एक मोटरसाइकिल एवं नंदजी सा के पास एक साइकिल बरामद की गई धनजीत बातों के पास से एक मोटरसाइकिल एवं वीरू कुमार के पास से दो मोटरसाइकिल गिरफ्तार किया गया बरामद किया गया इन अपराधियों के गिरफ्तारी में शामिल रहे पुलिसकर्मियों में थाना अध्यक्ष विमल कुमार सिंह थाना नगर थाना छपरा विकास कुमार सिंह नगर थाना रतन कुमार नगर थाना अमरेंद्र कुमार नगर थाना देव आनंद कुमार राजीव कुमार रंजन एवं पैंथर मोबाइल सिपाही प्रदीप कुमार मनोज कुमार सम्मिलित थे|
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ