अपराधी गिरफ्तार
हमारे
संवाददाता डॉ राजीव रंजन की रिपोर्ट
छपरा के
रिवील गंज में थाने में आज गस्ती दल को जबर्दस्त सफलता मिली घटना दोपहर के 3:00 बजे की है | गस्ती के क्रम में कचहरी रोड छपरा स्थित आईसीआईसीआई बैंक के
पास पुलिसकर्मियों ने संदेह के आधार पर विकी कुमार गुप्ता को रोका और तलाशी लिया
इसी तलाशी के क्रम में उके पास से एक देसी लोडेड पिस्तौल एवं तीन जिंदा कारतूस तथा
चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया जिस सन्दर्भ में नगर थाना कांड संख्या 308
/2020 दिनांक ३०.०५.२०२० दिनांक
३०.०५.२०२० धारा 414/ 420 /467/ 468 भा० द० वि० एवं 25(1बी) ए/26 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है | इनका मुख्य
पेशा वाहन चोरी करना है | विकी कुमार गुप्ता ने पुछताछ के दौरान किएगए
स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर वीरू कुमार स्वर्गीय विश्वकर्मा सिंह , बिचला तेलपा,
नगर थाना के घर से दो मोटरसाइकिल , राजू कुमार उर्फ लंगड़ा एवं टूटू राय दोनों छोटा तेलपा नगर थाना के घर से चार मोटरसाइकिल
, मदन राय के घर से दो मोटर साईकिल , कालीचरण उर्फ चरण सिंह एवं पिंटू कुमार तेलपा के पास से एक मोटरसाइकिल,
सरोज कुमार के पास से एक मोटर साइकिल धनजित महतो के पास से एक मोटरसाइकिल इस
प्रकार सभी के पास से कुल तेरह मोटरसाइकिल बरामद किया गया इस संदर्भ में नगर कांड
संख्या 309 /2020 दिनांक
30.०५.2020 धारा 414/ 420/ 467/ 468 भारतीय दंड विधान दर्ज किया गया गिरफ्तार अपराधकर्मी राजू राय उर्फ लंगड़ा
टूटू राय, सरोज कुमार, कालीचरण, विक्की कुमार गुप्ता, धनजीत, नन्द जी साह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया |

दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com