Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

पटना में नल-जल योजना लूट की योजना बनी |


लूट की राशी उपर तक पहुचती है |
बिहार में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना की धज्जिया उठाते है मुखिया | नल जल योजना की राशी की निकासी होने के बाद भी कार्य नहीं किया जा रहा है | मामला पटना जिला के अंतर्गत फतुहा  प्रखंड के पंचायत  अलावलपुर के वार्ड नंबर 9 13 14 की है | पटना जिला अंतर्गत फतुहा प्रखंड के पंचायत अलावलपुर के वार्ड संख्या 9 13 14 एवं 15 से मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति नल जल योजना के तहत लगभग 23 लाख रुपए की राशि कर  गबन मुखिया अलावलपुर श्रीमती उपासना सिंह पति श्री राकेश कुमार के द्वारा किया गया है | घटना दिनांक 25-09-18 की है जब  प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक द्वारा वार्ड संख्या 9 13 14 एवं 15 का स्थल निरीक्षण किया गया एवं  बार्ड  प्रतिनिधियों से संपर्क किया गया , संपर्क करने व स्थल निरीक्षण करने पर पता चला कि उपरोक्त वार्ड में राशी का गबन किया गया  है क्योकि धरातल पर कोई भी कार्य दीखता नहीं है | इस बात की जांच रिपोर्ट भी प्रखंड विकास पदाधिकारी फतुहा  को भेजा जा चूका था |अलावलपुर की मुखिया श्रीमती उपासना सिंह पति श्री राकेश कुमार के द्वारा दिनांक ११.०६.२०१८  को ग्राम सभा की बैठक बुलाई गई थी जिसमें श्रीमती ललिता देवी वार्ड सदस्य वार्ड नंबर 13 अलावलपुर पंचायत से धोखे से वार्ड क्रियान्वयन नल जल योजना एवं नाला निर्माण कार्य करने हेतु कह कर उनसे रजिस्टर एवं चेक पर हस्ताक्षर करा लिया गया था | वार्ड सदस्य को सिर्फ हस्ताक्षर करना ही आता है उसके  अलावा उन्हें विशेष पढ़ना लिखना नहीं आता |  कि उनके नाम पर चेक के द्वारा दिनांक २३.०७.१८ को केनरा बैंक फतुहा से आठ लाख सतर हजार रुपये (8,70,000.००) की अवैध निकासी निकाली गई है| जब ललिता देवी इस बात की जानकारी प्राप्त करने मुखिया अलाबल पुर के पास गई तो मुखिया पति राकेश कुमार ने  बताया कि उनके वार्ड नंबर 13 में योजना के क्रियान्वन हेतु राशी निकाली गई है| लेकिन जब ललिता देवी ने पता किया तो उन्हें पता चला उनके बार्ड में  किसी प्रकार की कोई योजना का  संचालन होने बाला नहीं है | उन्हें पता चला कि उनके नाम पर मुखिया अलावलपुर श्रीमती उपासना सिंह पति राकेश कुमार के द्वारा राशी की अवैध निकासी की गई है | जब इस बात की शिकायत ललिता देवी ने मुखिया अलावलपुर उपासना सिंह से की तो मुखिया पति राकेश कुमार ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और और कहा कि  जहां जाना है जाओ हमारी पहुँच उपर तक है हमारा कुछ नहीं बिगड़ने बाला | इसी अवैध राशि के निकासी होने के कारण वार्ड नंबर 13 में किसी प्रकार की कोई योजना का कार्य प्रारम्भ नहीं हो पा रहा है जिससे आम लोगों को काफी कठिनाई हो रही है | ललिता देवी ने इस संबंध में प्रधान सचिव पंचायती राज विभाग पटना , जिलाधिकारी पटना, पटना , अनुमंडल पदाधिकारी पटना से कई बार शिकायते भी कर चुकी है परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई दिनांक 18 अक्टूबर 19 को दैनिक भास्कर में भी अलावलपुर पंचायत के जमुनापुर गांव में नल जल योजना के तहत रूपए 15,00,000 में से रूपये 8,00,000 निकाले जाने की खबर प्रकाशित की गई थी और साथ ही उस खबर में भी  जमीन पर कोई कार्य नहीं हुआ इस प्रकार का जिक्र किया गया था| खबर  के बाद मुख्यमंत्री सचिवालय ने डीएम को जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का भी आदेश दिया था | परन्तु  आज तक इस पर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई कई | ग्रामीणों ने इसके विरुद्ध कई शिकायतें जिला प्रशासन से भी की थी  परंतु इसका अभी तक कोई भी निष्कर्ष नहीं निकला | लगता है मुखिया पति ने सही ही कहा था इस लूट की घटना में उपर से निचे था सभी लोगों की संलिप्तता है , जिसके कारण इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है |जब हमारे प्रतिनिधि ने मुखिया से इसके मामले में जानना चाहा तो मुखिया ने कहा कि हम किसी भी ऐरे –गैरे से बात नहीं करते |
 दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ