Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

बायो फोर्टिफिकेशन, कुपोषण से लड़ने का प्रमुख हथियार : श्री प्रेम कुमार, (मंत्री, कृषि विभाग,बिहार)

बायो फोर्टिफिकेशन, कुपोषण से लड़ने का प्रमुख हथियार : श्री प्रेम कुमार, (मंत्री, कृषि विभाग,बिहार)

 बिहार सरकार के कृषि विभाग, के माननीय मंत्री, श्री प्रेम कुमार ने बायर क्रॉप साइंस के सहयोग से सीआईआई द्वारा आयोजित 'सीड्स ऑफ आवर फ्यूचर 2020’

इनोवेटिंग ग्लोबल फूड ’पर वेबिनार के दौरान ये बातें कही । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विभाग बायो फोर्टिफिकेशन की दिशा में लगातार काम कर रहा है और हम छोटे किसानों के लिए सब्सिडी भी दे रहे हैं। उन्होंने इस पहल के लिए सीआईआई की सराहना करते हुए कहा कि हम इस तरह की पहल और सिफारिश के लिए हमेशा कार्य करने को तत्पर हैं।

इस वेबिनार में बोलते हुए डॉ। राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के कुलपति डॉ आरसी श्रीवास्तव, ने कहा कि हमारा देश अभी भी कुपोषण से पीड़ित है और इस दिशा में हमारा विश्वविद्यालय अन्य संस्थानों के साथ दिन-रात काम कर रहा है ताकि सर्वोत्तम जैव फोर्टीफाइड बीज विकसित किए जा सकें जो ये और अधिक पौष्टिक होंगे इनसे निश्चित रूप से कुपोषण से लड़ने में मदद मिलेगी।

वहीं बायर क्रॉप साइंस लिमिटेड के सार्वजनिक मामलों और फसल विज्ञान प्रभाग के प्रमुख श्री राजवी सिंह राठी ने इस पहल के लिए सीआईआई की सराहना की और कहा कि इस तरह की गतिविधियों से निश्चित रूप से जैविक खेती के प्रति नजरिया बदलेगा । उन्होंने कहा कि बायर क्रॉप साइंस किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और हम समय-समय पर किसानों के लिए जागरूकता सत्र चलाते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में प्राकृतिक संसाधन प्रचुर मात्रा में हैं और इसकी फसल, सब्जियों और फलों के सबसे बड़े उत्पादक में से एक है, इसके लिए विपणन पर ध्यान देने की आवश्यकता है। व्यापक और प्रभावी विपणन खरीदार को बाजार में लाएगा और किसानों को समृद्धि भी देगा।

वहीं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के उप महानिदेशक ( फसल विज्ञान), डॉ० तिलक राज शर्मा, ने वेबिनार पर विचार-विमर्श करते हुए कहा कि भारत को बीज प्रौद्योगिकी में नवाचार की आवश्यकता है और ICAR इसके लिए काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में आईसीएआर 85 फसलों के साथ काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह वह समय है जहां हमें अपनी फसल का उत्पादन बढ़ाने की जरूरत है और अगर हम जमीन की जोत नहीं बढ़ा सकते हैं तो केवल तकनीक ही हमारी मदद करेगी। उन्होंने कहा कि बिहार अवसर की भूमि है और केला, लीची आदि जैसे फलों के प्रसंस्करण में बड़ी संभावनाएं हैं।

श्री बिनु चेरियन, ( राष्ट्रीय प्रबंधक, हार्वेस्टप्लस) और बीरेंद्र मेंडली, (वरिष्ठ परियोजना प्रबंधक

हार्वेस्टप्लस ) ने सत्र को संबोधित करते हुए बायोफोर्टिफिकेशन स्ट्रैटेजीज़ और महत्व पर विस्तृत प्रस्तुति दी। उन्होंने कहा यह भी कहा कि अब तक 40 देशों में 340+ किस्मों की बायोफोर्टिफाइड फ़सलें जारी की जा चुकी हैं।

कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA) के निदेशक श्री तरुण बजाज ने कहा कि अब स्थिति नाटकीय रूप से के रूप में बदल जाएगी, जो अवसरों के द्वार खोलेगी, कृषि और किसान वास्तव में इसके अपवाद नहीं हैं। चर्चा बीज से शुरू करने और बाजार में समाप्त होने की जरूरत है तभी किसानों को उनका न्यायसंगत हक मिल पाएगा।

श्री विनोद खेरिया, अध्यक्ष, सीआईआई बिहार ने सत्र का संचालन किया और लगभग 75 एफपीओ, फ्रैमर और अन्य हितधारक ने वेबिनार में हिस्सा लिया।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ