Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

बिहार सरकार की प्रवासी श्रमिकों के लिए तैयारी हर जिले में सर्वे, सामने आईं 6.37 लाख नौकरियां

(कैलाशपति मिश्र) राज्य सरकार कोरोना संकट के कारण दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासियों को रोजगार देने के लिए लगातार काम कर रही है। सरकार ने उद्योग विभाग को राज्य के सभी जिलों में सरकारी और निजी क्षेत्र में नौकरी की संभावना तलाशने की जिम्मेदारी दी है। उद्योग विभाग ने जिला उद्योग केंद्र के अधिकारियों के सहारे नौकरी की संभावना का सर्वे कर एक विस्त़ृत रिपोर्ट श्रमसाधन पोर्टल पर अपलोड किया है।

सर्वे में कई दिलचस्प नतीजे सामने आए हैं। राज्य में सबसे अधिक जॉब मधुबनी जिला में होने की संभावना है। इस जिले में 38586 लोगों को नौकरी मिलने की संभावना है। जिसमें सबसे अधिक 34 हजार निजी क्षेत्र के हैं। वहीं, सरकारी क्षेत्र में सबसे अधिक जॉब समस्तीपुर में 16784 दिखाई दे रहा है।
सबसे ज्यादा जॉब मधुबनी में, कुल 38 हजार से अधिक
उद्योग विभाग द्वारा राज्य के सभी जिलों में रिक्तियों का जो सर्वे किया गया है। उसके अनुसार राज्य में सरकारी, अर्द्धसरकारी व निजी क्षेत्र में कुल 637770 रिक्तियां है। जिसमें सबसे अधिक मधुबनी में 38586,गया में 34886, मुजफ्फरपुर में 34395, पूर्णिया में 32989,नालंदा में 29806,सारण में 27182,समस्तीपुर में 27052, सहरसा में 24539, रोहतास में 24528 और वैशाली में 24137 है।
खुद के काम-धाम से ज्यादा दूसरों के पास नौकरी चाहते हैं दूसरे राज्यों से आए प्रवासी

दूसरे राजयों से आए प्रवासियों को सरकार ने स्थानीय स्तर पर ही रोजगार उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया है। इसके लिए उनकी स्किल मैपिंग राज्य के सभी जिलों में की गई। उनकी स्किल क्षमताई के हिसाब से नए उद्योगों की स्थापना की जाएगी। औद्योगिक नीति में इस हिसाब से बदलाव करने की तैयारी अंतिम चरण में है। लेकिन स्किल मैपिंग में इस बात का खुलासा हुआ कि बिहार के आज भी उद्यमिता के स्थान पर नौकरी को प्राथमिकता देते हैं।

जमुई, कैमूर व मुजफ्फरपुर में ही प्रवासियों ने दिखाई उद्यमी बनने में दिलचस्पी जिलों में प्रवासियों की स्किल मैपिंग की गई। मैपिंग में प्रवासियों की स्किल क्षमता को दर्शाया गया। यानी कितने स्किल्ड, कितने सेमीस्किल्ड और कितने श्रमिक कैटेगरी है। अभी तक कुल 173884 लोगों की स्किल मैपिंग हुई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जमुई, कैमूर व मुजफ्फरपुर में ही प्रवासियों ने दिखाई उद्यमी बनने में दिलचस्पी जिलों में प्रवासियों की स्किल मैपिंग की गई।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/bihar-governments-preparation-for-migrant-workers-survey-in-every-district-637-lakh-jobs-revealed-127425139.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ