
जाप की ओर से दिल्ली से लेकर सूबे बिहार में मदद का हांथ बढ़ाकर लोगों को आंसू पोछने का काम कर रही है। उक्त बातें जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के प्रदेश महासचिव सह राज्य सदस्यता प्रभारी संदीप सिंह समदर्शी ने मदनपुर प्रखण्ड के पिरथु पंचायत के चन्की बिगहा में गाथा गरीब की मुहिम चलाते हुए कही। उन्होंने आगे बताया कि अन्य राज्यों से लौटे कुशल कारीगर एवं मजदूर अपने घर तो पहुंचे और अभी लगातार पहुंच भी रहे हैं, लेकिन सरकार से उन्हें किसी स्तर से सहायता नहीं मिल पाया है। लोगों के घर में चूल्हा जलने की स्थिति नही है।
सरकार का घोषित एक किलो दाल लोगों को देखने के लिए मयसर भी नही हो पाया है।केवल सरकार का कागजी धोषणा साबित हुआ है। जाप की सहायता टीम गाथा गरीब की मुहिम के तहत मदद पहुचाने में कोई कसर नहीं बाकी रखेंगे। मदनपुर के पिरथु पंचायत में खजुवतिया, भुइयां बिगहा, पिरथु, मड्डन बिगहा, परसा, रामपुर, जमुआईन, चन्की बिगहा सहित अन्य टोले के लोगों के बीच चावल, आटा आलू, नमक, मशाला सहित अन्य जरूरत की सामग्री वितरित जरूरतमंद लोगों के बीच की गई।
इस मौके पर पार्टी के छात्र परिषद प्रखण्ड अध्यक्ष पंकज कुमार, सचिव सुभाष राय, मुन्ना कुमार, अनिल कुमार, रणविजय सिंह, सूबेदार कुमार स्थानीय निवासी मदन भुइयां, राम ध्यान प्रसाद, उदय यादव सहितअन्य लोग मौजूद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/madanpur/news/in-the-midst-of-the-global-corona-epidemic-the-ruling-and-opposition-left-the-people-to-trust-god-127421705.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com