पटना के परसा बाज़ार में रोड एक्सीडेंट मोटर साइकल सवार को ऑटो ने मारी टक्कर |
हमारे व्यूरो सुबोध कुमार सिंह
पत्रिका के पटना ब्यूरो श्री सुबोध कुमार सिंह आज 1-6-2020 को परसा बजार के पास से गुजर रहें थे तो उन्हों ने देखा एक तेजी से आ रही ऑटो रिक्शा ने मोटर सिकल सवार को टक्कर मार दी , टक्कर इतनी भयंकर थी की मोटर साइकल सवार रोड के किनारे गढ़ढे में गिर गया | घायल का नाम राजेश कुमार उम्र 35 वर्ष ग्राम चिपुरा गौरिचक पटना का निवासी बताया जा रहा है | हमारे ब्अयरो ने तत्भीकाल परसा बाज़ार थाने को खबर किया और थाने के पुलिसकर्मी ने भी तत्परता दिखाते हुए घायल को देव नर्सिंग होम मे भर्ती करवाया | समाचार लिखने तक घायल की हालत गम्भीर बनी हुई है |
दिव्य रश्मि धर्म, राजनीति , समाज एवं आर्थिक जगत की खबरों का चैनल है | जनता की आवाज़ बनने के उदेश्य से हमारे सभी साथी कार्य करते है|
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com