ग्रामीण एसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई में खुसरूपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य के गांजा बरामद |
खुसरूपुर से कन्हैयाा पांडेय की खास रिपोर्ट |
खुसरूपुर/ संवाददाता |थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने शुक्रवार को अल सुबह थाना क्षेत्र के खिरोधरपुर गंगा घाट पर छापेमारी कर एक कंटेनर से करीब सात क्विंटल गांजा बरामद करने में सफलता हासिल किया है।बरामद गांजा का बाजार मूल्य डेढ़ करोड़ रुपये आंका जा रहा है।पुलिस ने दो मोबाइल सहित कंटेनर को जप्त कर छानबीन में जुटी है।पुलिस की भनक लगते गांजा तस्कर और चालक गंगा में कूद गए और पहले से लगी मोटरयुक्त नाव से वैशाली की तरफ भाग निकले।बरामदगी पटना पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने टीम में शामिल पुलिसकर्मियों की सराहना किया है।
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com