Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

प्रोफेसर डॉ. रवींद्र नाथ ओझा बने पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलसचिव

प्रोफेसर डॉ. रवींद्र नाथ ओझा बने पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलसचिव  

हमारे संवाददाता रमेश चौबे की रिपोर्ट 

 

आज बक्सर के लिए गर्व का पल है कि बक्सर की प्रतिभा निरन्तर देश और विदेश में अपना परचम लहराया रहा है। आज उसी कड़ी में बिहार के बक्सर जिले के इटाढ़ी प्रखंड अंतर्गत नारायणपुर पंचायत के 'खेखसीगांव निवासी डॉ रविन्द्र नाथ ओझा ने जिले का नाम रौशन किया है।

              इनकी प्रारम्भिक शिक्षा अपने गाँव 'खेखसीसे हुई तथा आगे की उच्च शिक्षा के लिए ये इलाहाबाद विश्वविद्यालय चले गये। डॉ रविन्द्र नाथ ओझा बचपन से ही मेधावी छात्र रहे हैं I 

              गुरुवार को राज्यपाल महामहिम फागु चौहान के आदेश पर राजभवन की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। पूर्णिया विवि के कुलपति की ओर से कुलसचिव के लिए अन्य लोगों के अलावे डॉ रविन्द्र नाथ ओझा के नाम की सूची भेजी गई थी। इसमें डॉ रविन्द्र नाथ ओझा का चयन किया गया है। डॉ ओझा बी.आर.ए बिहार विवि के कई सम्मानित महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं I डॉ ओझा बी.आर.ए विवि मुजफ्फरपुर में लॉ अफ़सरएनएसएस कोर्डिनेटर के साथ दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के डिप्टी डायरेक्टर भी रह चुके हैं I इसके अलावा ये विवि पीजी विभाग में भी प्रतिनियुक्ति कार्यरत रहे हैं I फिलहाल ये आरडीएस कॉलेज मुजफ्फरपुर में अर्थशास्त्र विभाग के प्रोफेसर हैं।

            पूर्णिया विवि का कुलसचिव बनने पर इनके छोटे ओम प्रकाश ओझा ने बताया कि कल से ही घर में हर्ष का माहौल है तथा गाँव वालों को अपने प्रतिभावान और मृदुभाषी बेटे की इस कामयाबी पर गर्व है।

            पूर्णिया विश्विद्यालय के कुलसचिव बनने पर बधाई देते हुए उनके बड़े भाई करुनानिधान ओझा ने कहा कि पढ़ने की ललक बचपन से ही थी। बधाई देने वालों में बालकृष्ण ओझाओमप्रकाश ओझा,विश्वामित्र ओझासोनू ओझाबसांव से रामाकांत ओझा,कंझारुआ के दुर्गादत्त मिश्रा,व महिला के योगेंद्र ओझा सहित जिले के सैकड़ों लोग हैं। नागरिक अधिकार मंच के संस्थापक सह राष्ट्रीय महासचिव रमेश कुमार चौबे संयोजक भरत सिंह सहित लोक चेतना मंच के राष्ट्रीय संयोजक मिथलेश सिंह ने भी डॉ रविन्द्र नाथ ओझा को कुलसचिव बनाये जाने पर प्रसन्नता ज़ाहिर करते हुए इसके लिए महामहिम राज्यपाल फागु चौहान को भी धन्यवाद दिया है I  

              इसके आलावा बधाई देने वालों में इतिहास विभाग के डॉ विजय कुमारडॉ अरुण कुमार सिंहप्रो अजय श्रीवास्तवप्रो अशोक श्रीवास्तवडॉ गजेंद्र कुमारएस.आर चतुर्वेदीबीरेन्द्र चौधरीबबनअरविंद कुमाररवि कुमार आदि भी शामिल हैं I  
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ