
आरा-पटना एनएच-30, आरा-छपरा फोरलेन व सकड्डी-नासरीगंज स्टेट हाइवे पर जाम से लोग परेशान हो गए। जाम के कारण उमस भरी गर्मी में यात्री बस या छोटे वाहन में बैठे लोग गर्मी व पसीने से तर-बतर हो गये। जब तक पुलिस सड़क पर जाम हटाती सब कुछ ठीक रहता, लेकिन दूसरी जगह जाम की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंच जाम हटाती तो कहीं अन्य जगह जाम लग जाता। जिस जाम को हटाने में पुलिस कर्मी भी काफी मशक्कत करना पड़ा।
जमीरा-चांदी-कोईलवर व आरा-पटना एनएच-30 होते दोनों तरफ से कोईलवर पुल पर सैकड़ो छोटी गाड़िया का दबाव बढ़ गया। जिसमें बाइक सवार भी फंसे रहें। जिससे दो घण्टे तक कोईलवर पुल जाम रहा। जाम का आलम यह था कि जमीरा-चांदी-कोईलवर के रास्ते सकड्डी जा रहे सदर एसडीओ, एसडीपीओ भी जाम में फंस गये।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/ara/news/vehicles-continued-crawling-on-ara-patna-nh-for-the-fourth-day-in-koilwar-127421659.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com