Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

कोईलवर में चौथे दिन भी आरा-पटना एनएच पर रेंगते रहे वाहन

आरा-पटना एनएच-30, आरा-छपरा फोरलेन व सकड्डी-नासरीगंज स्टेट हाइवे पर जाम से लोग परेशान हो गए। जाम के कारण उमस भरी गर्मी में यात्री बस या छोटे वाहन में बैठे लोग गर्मी व पसीने से तर-बतर हो गये। जब तक पुलिस सड़क पर जाम हटाती सब कुछ ठीक रहता, लेकिन दूसरी जगह जाम की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंच जाम हटाती तो कहीं अन्य जगह जाम लग जाता। जिस जाम को हटाने में पुलिस कर्मी भी काफी मशक्कत करना पड़ा।

जमीरा-चांदी-कोईलवर व आरा-पटना एनएच-30 होते दोनों तरफ से कोईलवर पुल पर सैकड़ो छोटी गाड़िया का दबाव बढ़ गया। जिसमें बाइक सवार भी फंसे रहें। जिससे दो घण्टे तक कोईलवर पुल जाम रहा। जाम का आलम यह था कि जमीरा-चांदी-कोईलवर के रास्ते सकड्डी जा रहे सदर एसडीओ, एसडीपीओ भी जाम में फंस गये।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Vehicles continued crawling on Ara-Patna NH for the fourth day in Koilwar


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/ara/news/vehicles-continued-crawling-on-ara-patna-nh-for-the-fourth-day-in-koilwar-127421659.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ