देश से बिहार आगे, रोहन 10वीं और साक्षी 12वीं के पटना टॉपर; राज्य में 10वीं में 99.48%,12वीं में 98.46% पास

काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। इस साल देशभर में इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आईसीएसई) कक्षा 10वीं में 99.33% व इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आईएससी) कक्षा 12वीं में 96.84% छात्र सफल हुए हैं। बिहार में 10वीं में 5021 परीक्षार्थी पास और 26 फेल हुए हैं। 12वीं में 1154 पास व 18 असफल हुए हैं।

आईसीएसई में सफल परीक्षार्थियाें का पास प्रतिशत 99.48 जबकि आईएससी में 98.46% हैं। 10वीं में सेंट जेवियर्स के रोहन पटना टॉपर और 12वीं की साइंस में सेंट जोसेफ कॉन्वेंट की साक्षी टॉप रही हैं। दो सालों से बिहार का रिजल्ट प्रतिशत ऊपर उठ रहा है।

ग्रेड सुधारने के लिए अगले वर्ष अब दे सकेंगे परीक्षा
सीआईएससीई ने सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए भी नोटिस जारी किया है। आईएससी परीक्षा 2020 में पास हुए वैसे छात्र जो दोबारा परीक्षा देना चाहते हैं, उन्हें अगले साल बोर्ड परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। ऐसे छात्रों को स्कूल को 31 अगस्त तक बताना होगा।
छात्र दोबारा चेक करा सकते हैं आंसरशीट
जो छात्र रिजल्ट से खुश नहीं हैं वे री- चेकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए हर एक पेपर के लिए 1000 रुपए फीस देनी होगी। आवेदन करने के लिए ऑनलाइन विंडो 10 से 16 जुलाई, 2020 तक खुली रहेगी। सीआईएससीई छात्रों के लिए डिजिटल मार्कशीट देगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bihar ahead of the country, Patna Topper of Rohan 10th and Sakshi 12th; 99.48% in 10th, 98.46% in 12th in the state


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/bihar-ahead-of-the-country-patna-topper-of-rohan-10th-and-sakshi-12th-9948-in-10th-9846-in-12th-in-the-state-127500825.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ