नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण नदियों में उफान जारी है। बागमती, मनुष्यमारा, रातो, मरहा, झीम, लखनदेई के अलावा अधवारा समूह की नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। साेनबरसा में नदी की तेज धारा में एक 20 वर्षीय युवक बह गया। जिसकी खोजबीन जारी है। सुरसंड-सीतामढ़ी का सड़क संपर्क भंग हो चुका है। परिहार प्रखंड व अंचल कार्यालय में अब भी जलजमाव है।
मोतिहारी-शिवहर, मोतिहारी-बेलवा में सड़क संपर्क तीसरे दिन भी भंग रहा। बथनाहा के दिग्घी पंचायत की दो हजार आबादी का सड़क संपर्क भंग हो गया है। वहीं मदनपट्टी में पानी में दबाव से एक घर गिरने से महिला घायल हो गई। जबकि घर गिरने से दो पशुओंकी मौत हो गई। बाढ़ को देखते हुए डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने सभी अधिकरियों को तटबंध की 24 घंटे निगरानी करने एवं राहत व बचाव दल को तत्परता से कार्य करने का आदेश दिया है।
सुतिहारा में एनएच-104 पर चार फीट पानी का बहाव
मरहा नदी में आई उफान से सुतिहारा के निकट एनएच 104 पर तीन से चार फीट पानी का तेज वहाव जारी है। इसके कारण सुरसंड-सीतामढ़ी सड़क संपर्क भंग हो चुका है। यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। ट्रैक्टर के सहारे पैदल यात्री व छोटी वाहनों को आर पार कराया जा रहा है।
परिहार में घटने लगा बाढ़ का पानी, प्रखंड कार्यालय में जलजमाव: मरहा हरदी नदी के जलस्तर में कमी होने से परिहार प्रखंड क्षेत्र में फैले बाढ़ का पानी कम हाेने लगा है। लेकिन, अमुआ, अधगाइ, मझौरा, इंदरवा, फुलहट्टा, शिवनगर ,मुकरी मोकर्री टोल आदि गांव बाढ़ का पानी अभी भी फैला हुआ है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/sitamarhi/news/four-feet-of-water-on-nh-104-sitamarhi-sursand-road-closed-youth-drifting-in-fast-stream-127507170.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com