Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

पीएमसीएच में भी बनेगा 108 बेड का काेविड अस्पताल, सुविधा 10 दिनों में; राजेंद्र सर्जिकल ब्लाॅक में हाेगी व्यवस्था

पीएमसीएच में भी कोरोना संक्रमित का इलाज हाेगा। 108 बेड के कोविड अस्पताल की सुविधा 10 दिन के अंदर मिलने लगेगी। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई। रविवार की देर शाम सदर एसडीओतनय सुल्तानिया ने इसका निरीक्षण किया। अस्पताल कहां बनेगा, क्या सुविधाएं होंगी आदि का जायजा लिया। अधीक्षक डॉ. विमल कारक के बताया कि राजेंद्र सर्जिकल ब्लाॅक के सर्जिकल वार्ड में कोविड अस्पताल की व्यवस्था की जा रही है। यहां 108 बेड की सुविधा है।

60 बेड पर ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था है। बाकी 40 बेड पर सिलेंडर से ऑक्सीजन सप्लाई की सुविधा बहाल की जाएगी। कोविड अस्पताल के लिए और 29 वेंटिलेटर की मांग की गई है। वैसे पीएमसीएच में 71 वेंटिलेटर हैं। अधीक्षक की मानें तो एक सप्ताह से 10 दिन के अंदर कोविड अस्पताल पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। कोविड अस्पताल में जितनी भी चिकित्सकीय सुविधाओं की जरूरत होगी उसे बहाल की जाएगी। सदर एसडीओको कोरोना मरीजों के लिए बने आइसोलेशन वार्ड, ट्रीटमेंट वार्ड, माइक्रोबायोलॉजी विभाग को भी दिखाया गया है।

एंटीजन किट से आज से छह केंद्रों पर जांच

डीएम कुमार रवि ने कहा कि लक्षणयुक्त हाई रिस्क वाले मरीजों की एंटीजन किट से जांच की जाएगी। इसकी रिपोर्ट आधे घंटे में आएगी। जिले को 2000 एंटीजन किट मिल गई है। इसकी शुरुआत सोमवार से होगी। एंटीजन किट से जांच के लिए सभी छह केंद्रों में लैब टेक्नीशियन की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।

डीएम ने कहा कि सभी पॉजिटिव लाेगाें को फोन कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है। कांटेक्ट ट्रेसिंग का काम भी चल रहा है। दो दिनों में 693 लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग का काम पूरा किया गया है। जिले में संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है। जितनी जल्दी कोरोना का फैलाव रुकेगा, उतनी जल्दी लोगों को सभी तरह की गतिविधियों में छूट दी जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
108-bed Cavide hospital to be built in PMCH, facility in 10 days; Arrangement will be done in Rajendra Surgical Block


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/108-bed-cavide-hospital-to-be-built-in-pmch-facility-in-10-days-arrangement-will-be-done-in-rajendra-surgical-block-127507000.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ