एम्स में काेराेना वैक्सीन के ट्रायल के लिए 10 लाेगाें काे बुलाया गया है। ट्रायल के लिए 50 लाेगाें ने फाेन किया था, लेकिन एम्स प्रशासन ने 18 से 55 साल के 10 लाेगाें काे बुलाया है।साेमवार काे पहले इनका मेडिकल चेकअप हाेगा। आईसीएमआर की गाइडलाइन के अनुसार जिनकी रिपाेर्ट सही रहेगी उन्हें वैक्सीन का पहला डाेज दिया जाएगा। पहला डाेज देने के बाद डाॅक्टराें की टीम दाे-तीन घंटे अपने नजर में रखेगी, फिरउन्हें घर भेज देगी।
दूसरा डाेज 14 दिन बाद दिया जाएगा। आईसीएमआर व भारत बायोटेक द्वारा निर्मित वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल के लिए एम्स में 5 विशेषज्ञों की टीम गठित की गई है। चिकित्साधीक्षक डाॅ. सीएम सिंह ने बताया कि ट्रायल में शामिल हाेने के लिए फाेन नंबर 9471408832 जारी किया गया था जिसपर 50 से ज्यादा लाेगाें केफोन आए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/corona-vaccine-trial-to-be-held-from-today-in-patna-aiims-10-people-will-be-called-for-human-trials-127506924.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com