Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

पटना एम्स में आज से होगा कोरोना वैक्सीन का ट्रायल, ह्यूमन ट्रायल के लिए 10 लाेगाें काे बुलाया गया

एम्स में काेराेना वैक्सीन के ट्रायल के लिए 10 लाेगाें काे बुलाया गया है। ट्रायल के लिए 50 लाेगाें ने फाेन किया था, लेकिन एम्स प्रशासन ने 18 से 55 साल के 10 लाेगाें काे बुलाया है।साेमवार काे पहले इनका मेडिकल चेकअप हाेगा। आईसीएमआर की गाइडलाइन के अनुसार जिनकी रिपाेर्ट सही रहेगी उन्हें वैक्सीन का पहला डाेज दिया जाएगा। पहला डाेज देने के बाद डाॅक्टराें की टीम दाे-तीन घंटे अपने नजर में रखेगी, फिरउन्हें घर भेज देगी।

दूसरा डाेज 14 दिन बाद दिया जाएगा। आईसीएमआर व भारत बायोटेक द्वारा निर्मित वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल के लिए एम्स में 5 विशेषज्ञों की टीम गठित की गई है। चिकित्साधीक्षक डाॅ. सीएम सिंह ने बताया कि ट्रायल में शामिल हाेने के लिए फाेन नंबर 9471408832 जारी किया गया था जिसपर 50 से ज्यादा लाेगाें केफोन आए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Corona vaccine trial to be held from today in Patna AIIMS, 10 people will be called for human trials


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/corona-vaccine-trial-to-be-held-from-today-in-patna-aiims-10-people-will-be-called-for-human-trials-127506924.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ