Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

पुल निर्माण में देरी पर संवेदक की काटी जाएगी 10 प्रतिशत की राशि

प्रखंड क्षेत्र के एसएच-58 से लक्ष्मीपुर से कुम्हारपुर होते हुए मंजौरा बाजार जाने वाली ग्रामीण कार्य विभाग के पथ के बीच कुसहा त्रासदी में ध्वस्त मुरली चंदवा पुलिया से सटे कटिंग का डायवर्सन पिछले दो साल से निर्माणाधीन पुल की वजह से बरसात के मौसम में जानलेवा बन जाता है। पानी के दबाव के कारण डायवर्सन टूटने के कगार पर था। भास्कर में प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद अधिकारियों ने संज्ञान लिया और ई. पंकज कुमार को डायवर्सन दुरुस्त करने का आदेश दिया गया। जर्जर डायवर्सन पर ईंट का टुकड़ा गिराकर उसे चलने लायक बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। ई. पंकज कुमार ने बताया कि जल्द ही डायवर्सन चलने लायक बना दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुल निर्माण कार्य में देरी होने की वजह से पुल निर्माण कार्य की प्राक्कलित राशि से 10 प्रतिशत संवेदक का काटा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन की वजह से भी पुल निर्माण कार्य में देरी हुई है। पिछले साल भी डायवर्सन को मरम्मत किया गया था और इस बार भी किया जा रहा है। पानी का स्तर भी धीरे-धीरे घट रहा है। अब फिलहाल मरम्मत कार्य में कोई समस्या नहीं है, आवागमन भी प्रभावित नहीं है। विदित हो कि वर्षों संघर्षरत रहने के बावजूद मुरली चंदवा और कुम्हारपुर में करोड़ों की लागत से आरसीसी पुल के निर्माण को स्वीकृत मिली थी।
कुम्हारपुर में तो पुल निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया, लेकिन मुरलीचंदवा में धीमी गति से पुल का निर्माण कार्य होने से बरसात के दिनों में निर्माणाधीन पुल का डायवर्सन लोगों के आड़े आ रहा था। बरसात के पानी के दबाव में डायवर्सन टूटने के कगार पर था और आवागमन भी बाधित हो रहा था।
मुरलीचंदवा गांव में 230.943 लाख की लागत से प्रधानमंत्री योजना के तहत 39.12 मीटर लंबा आरसीसी पुल और 200 मीटर एप्रोच पथ का निर्माण कार्य हो रहा है। इसके निर्माण की समय सीमा 29 जून 2019 ही थी, जो अब समाप्त हो चुकी है, बावजूद कार्य अधूरा पड़ा है।
पिछले साल बरसात के मौसम में भी यही हाल था। , ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम एसजेड हसन ने कुंवर कंस्ट्रक्शन के संवेदक को कड़ी फटकार लगाई थी। जिस पर संवेदक के द्वारा डायवर्सन पर ईंट का टुकड़ा डालकर आवागमन को सुगम बनाया था। यह पुल प्रखंड और अनुमंडल मुख्यालय को लक्ष्मीपुर, कुम्हारपुर, मुरलीचंदवा, मंजौरा, जौतेली, नरदह, लश्करी आदि पंचायतों को जोड़ता है।

लोगों को नहीं होने दी जाएगी परेशानी
पुल निर्माण कार्य में देरी होने की वजह से प्राक्कलित राशि से 10 प्रतिशत काटकर संवेदक काे भुगतान किया जाएगा। डायवर्सन की मरम्मत कर उसे आवागमन लायक बनाया जा रहा है। लोगों को परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
ई. पंकज कुमार, ग्रामीण कार्य विभाग



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ईंट का टुकड़ा गिराकर डायवर्सन की मरम्मत का चल रहा काम।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/udakishunganj/news/sensor-will-be-deducted-10-percent-for-delay-in-bridge-construction-127525959.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ