Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

स्वास्थ्य समिति के 10 कर्मी संक्रमित, एक टेक्नीशियन के पॉजिटिव आने पर पीएमसीएच में कर्मियों ने किया हंगामा

पटना जिले में रविवार को 183 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 2220 पर पहुंच गई है। कोरोना संक्रमण में पूरे राज्य के स्वास्थ्य का ध्यान रखने वाले राज्य स्वास्थ्य समिति के भी 10 कर्मचारियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। दूसरे कर्मचारियों की जांच रिपोर्ट सोमवार को आने की उम्मीद है। इससे पहले स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख और उनके दो स्टाफ भी पॉजिटिव पाए गए थे। दानापुर उड़न टाेला के भी तीन संक्रमित हाे गए हैं।

जिनमें एक संक्रमित ने पटना के सिविल सर्जन का सरकारी नंबर दे दिया है। चार काेराेना संक्रमित अथमलगाेला के हैं। पीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की एक टेक्नीशियन की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना पर कर्मचारियों ने लैब काे सेनेटाइज कराने के लिए हंगामा किया। इसके बाद दोपहर में लैब बंद कर सेनेटाइज किया गया। हालांकि अस्पताल प्रशासन का कहना है कि रविवार को किसी भी टेक्नीशियन की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है।
पीएमसीएच में हुई जांच में रविवार पांच मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें दो संदिग्ध मरीजों की मौत होने के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें एक मृतक वैशाली के धनराज राम और एक कविता देवी है। वहीं तीन मरीज संक्रमित मिले हैं। इनमें एक महिला पटना सिटी, एक ठाकुरबाड़ी रोड और एक का पता पीएमसीएच लिखा है। आईजीआईएमएस में रविवार को 40 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। छह भर्ती मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें एक पटना के गोसाईटोला का रहने वाला है। वह रेडियोअंकोलॉजी विभाग में भर्ती है।

पटना एम्स में पटना के 21 समेत 36 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें 63 साल का मरीज आईजीआईएमएस, 66 साल का मरीज गांधी मैदान, 30 साल का मरीज गांधी मैदान, 36 साल की मरीज पाटलिपुत्र, 34 साल का मरीज सिटी चौक, 66 साल के बुजुर्ग मसौढ़ी, 61 साल के मरीज रूकनपुरा, 42 साल के मरीज अशोक राजपथ, 52 साल के मरीज दानापुर, 28 साल का युवक राजीवनगर, 24 साल का युवक बेउर, 65 साल के मरीज बिहटा, 35 साल का मरीज गर्दनीबाग, 63 साल की महिला और 68 साल के मरीज कदमकुआं, 57 साल के मरीज गुलजारबाग, 57 साल के मरीज मीठापुर, 27 साल का युवक फुलवारीशरीफ, 50 साल का मरीज गौरियामठ, 39 साल का मरीज एसएसबी दानापुर, 55 साल का मरीज बिहटा का रहने वाला है।

मास्क नहीं पहनने पर 70 को जुर्माना

शहर में रविवार को डाकबंगला चौराहा, पटना जंक्शन, आयकर गोलंबर समेत अन्य जगहों पर बिना मास्क पहने सड़क पर निकलने वाले 70 लोगों से जुर्माना वसूला गया। वहीं, सब्जी मंडियों के दुकानदारों को मास्क पहनने, सेनेटाइजर का उपयोग करने और सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करने की हिदायत दी गई। सदर अनुमंडल पदाधिकारी तनय सुल्तानिया ने कहा कि सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र की सब्जी मंडियों में मानक का अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया है।

जहां मानक का अनुपालन नहीं हो रहा है उस मंडी को हर हाल में बंद कराया जाएगा। इसके लिए सोमवार को समीक्षा कर स्थिति का आकलन किया जाएगा। इधर, दीघा थानाध्यक्ष द्वारा रविवार की सुबह अशोक राजपथ-दानापुर मुख्य मार्ग पर दीघा बाजार को लगाने पर रोक लगा दी गई है।

टिकट परीक्षक के पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप

पटना जंक्शन पर पदस्थापित एक टिकट परीक्षक की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद स्टेशन पर तैनात टिकट परीक्षकों अाैर अन्य रेलकर्मियों में हड़कंप मच गया है। उनके साथ ड्यूटी करने वालों की जांच कराई जा रही है।

दानापुर के एएसडीएम पीएमसीएच में भर्ती

दानापुर अनुमंडल के एएसडीएम हर्ष प्रियदर्शी को सांस लेने में परेशानी होने पर पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सकों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है। साथ ही एएसडीएम का कोरोना टेस्ट के लिए भी सैंपल लिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शहर में रविवार को डाकबंगला चौराहा, पटना जंक्शन, आयकर गोलंबर समेत अन्य जगहों पर बिना मास्क पहने सड़क पर निकलने वाले 70 लोगों से जुर्माना वसूला गया।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/10-workers-of-health-committee-infected-workers-in-pmch-created-ruckus-when-a-technician-came-positive-127506957.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ