Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

मांगों को लेकर कार्यपालक सहायकों ने काला बिल्ला लगाकर जताया विरोध, 16 को कैंडल मार्च और 17 को करेंगे भिक्षाटन

अनुमंडल, प्रखंड व अंचल कार्यालय में संविदा पर कार्यरत सभी कार्यपालक सहायकों ने अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलन की शुरुआत कर दी है। इस कड़ी में बुधवार को सभी कार्यालयों के कार्यपालक सहायकों ने बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के आह्वान पर काला बिल्ला लगाकर सांकेतिक रूप से विरोध जताया। कार्यपालक सहायक सेवा संघ के प्रखंड अध्यक्ष उनेश कुमार व कार्यपालक सहायक आदित्य कुमार ने बताया कि सरकार से अपनी मांगों को लेकर यह आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम के निमित 8 जुलाई से लेकर 10 जुलाई तक सभी कर्मी अपने अपने कार्यालयों में काला बिल्ला लगाकर शांतिपूर्ण ढंग से अपना विरोध दर्ज करेंगे। ताकि सरकार हमारी मांगों को जल्द से जल्द पूरी करे। इस कार्यक्रम में कार्यपालक सहायक आदित्य कुमार, अभिषेक कुमार, उन्नेश कुमार, मनीष कुमार राव, अखिलेश्वर कुमार रजक, अमित कुमार, मो. हैदर, सोनू कुमार गुप्ता, अरविंद कुमार, मो. सलीम, रजनीश कुमार, संजय, सचिन के अलावा अन्य सभी विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायक शामिल थे।

17 के बाद आंदोलन करेंगे कार्यपालक सहायक
प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि संघ के आह्वान पर सभी कार्यपालक सहायक 11 से 15 जुलाई तक सरकार द्वारा पूर्व में घोषित किए गए वादों को पुनः याद दिलाते हुए याद है ना कार्यक्रम को सोशल मीडिया व कार्यस्थल पर बैनर पोस्टर लगाकर स्मरित कराएंगे। इसके बाद 16 जुलाई को कैंडल मार्च तथा 17 जुलाई को भिक्षाटन करेंगे। इसके बाद भी अगर सरकार मांगों को पूरा नहीं करती है तो बाध्य होकर सभी कार्यपालक सहायक आंदोलन करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Executive assistants expressed their protest by raising a black badge on demands, candle march on 16 and begging on 17


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/bettiah/news/executive-assistants-expressed-their-protest-by-raising-a-black-badge-on-demands-candle-march-on-16-and-begging-on-17-127491183.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ