
पटना जिले में बुधवार को 84 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या 1481 पर पहुंच गई है। बुधवार को सबसे अधिक 22 मरीज पटना सिटी इलाके में मिले। वार्ड 70 के पार्षद सहित 22 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बाकी पटना शहर में शास्त्रीनगर, रूपसपुर, गौरीचक, डाकबंगला, महावीर कॉलोनी, दिनकर चौराहा, कंकड़बाग, सैदपुर, दीघा, कुर्जी अादि इलाकों के हैं। यह आंकड़ा जिला प्रशासन ने जारी किया है।
वहीं पीएमसीएच में माइक्रोबायोलॉजी विभाग के एक लैब टेक्नीशियन समेत पांच मरीज मिले हैं। उधर पीएमसीएच में भर्ती चार संदिग्ध मरीजों की मौत हो गई। मृतकों में शशिभूषण (40) पुलिस लाइन जबकि 39 साल के अनूप कुमार बुद्धा कोलनी का रहने वाला था। वहीं समस्तीपुर और खगड़िया के एक-एक मरीज की मौत हुई। सिविल सर्जन के अनुसार 11 मरीज प्राइवेट लैब में भी मिले हैं।
पटना सिटी में 22 मरीजों के मिलने की सिविल सर्जन डॉ. राजकिशोर चौधरी ने पुष्टि की है।
इधर, एनएमसीएच के दो स्वास्थ्यकर्मी भी संक्रमित हो गए हैं। इनमें 22 और 35 वर्षीय युवक हैं। एसडीओ राजेश रोशन ने बताया कि मरीज के परिजनों और संपर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग कराई जाएगी। अबतक पटना सिटी में 300 से अधिक मरीज मिल चुके हैं। 18 से अधिक मोहल्लों में लोग संक्रमित पाए गए हैं। कंगन घाट पर स्थित पर्यटक सूचना केंद्र भवन में 150 बेड के आइसोलेशन वार्ड में मरीजों को भर्ती करने का कार्य भी आरंभ हो गया है। एसडीओ राजेश रौशन ने बताया कि 150 बेड की व्यवस्था वाले इस केंद्र में बुधवार को लगभग डेढ़ दर्जन मरीज भर्ती किए गए हैं।
सिटी में यहां मिले मरीज
मोगलपुरा-3, सदर गली-1, सैदपुर नंदनगर-6, एनएमसीएच स्टाफ-2, चैलीटाल-1, अगमकुआं टीवीडीसी-2, काजीबाग-1, छोटी पहाड़ी-1, कुम्हरार-2, नगला मेन रोड-1
वार्ड 22 बी की पार्षद के पति की भी रिपोर्ट आई पॉजिटिव
बुधवार को सशक्त स्थायी समिति सदस्य सह वार्ड 22बी की पार्षद के पति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। निगम में कोरोना संक्रमण की चेन बढ़ती जा रही है। अब तक तीन सशक्त स्थायी समिति सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। कोरोना से जंग लड़ रहे सशक्त स्थायी समिति सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी ने बताया कि वार्ड 22बी की पार्षद व सशक्त स्थायी समिति सदस्य सुचित्रा सिंह के पति नीलेश यादव भी संक्रमित हो गए हैं।
वहीं, वार्ड 70 के पार्षद विनोद कुमार की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। पटना नगर निगम में कोरोना के बढ़ते मामलों ने कर्मचारियों की परेशानी बढ़ा दी है। नगर निगम के स्तर पर अभी कोरोना के साथ-साथ जलजमाव से भी निपटने की योजना पर काम चल रहा है। इस बीच सशक्त स्थायी समिति सदस्य, वार्ड पार्षद, मेयर के बेटे, इंजीनियर व चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अन्य कर्मचारियों में भी दहशत का माहौल है।
इस प्रकार की स्थिति को देखते हुए मेयर सीता साहू की ओर से सभी कर्मचारियों की जांच कराने का अनुरोध सरकार की ओर से किया गया। जिला प्रशासन व नगर निगम प्रशासन को भी पत्र भेजकर इनकी जांच कराने को कहा गया है। नगर निगम प्रशासन के लगातार अनुरोध के बावजूद इस दिशा में अब तक कोई निर्णय नहीं हुआ है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/22-more-carena-patients-found-in-patna-city-nmch-da-and-pmchs-one-health-worker-infected-127493765.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com