बिहार में लोजपा ने सभी 243 विधानसभा सीटों पर अपनी तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी बिहार में अकेले चुनाव लड़ने का विकल्प खुला रखना चाहती है। पिछले दिनों पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पार्टी के सीनियर नेताओं को इस विकल्प पर काम करने का टास्क सौंपा। यही नहीं, संसदीय बोर्ड की बैठक में भी इस प्रस्ताव पर मुहर लग गई। पार्टी 43 सीटों से कम पर समझौता नहीं करेगी।
इधर, कुछ दिनों से चिराग पासवान नाराज चल रहे हैं। इसी कारण उनके तेवर भी बेहद तल्ख हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने कई मुद्दों पर नीतीश सरकार को कटघरे में भी खड़ा किया था। हालांकि उन्होंने नीतीश कुमार की प्रशंसा भी की। पर, एनडीए में कम होते भाव के कारण चिराग कुछ समय से खुद को असहज महसूस कर रहे हैं। लिहाजा, उन्होंने आक्रामक तेवर अपनाया है। उनके पिता और पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान भी उनके साथ खड़े हो गए हैं।
लोजपा राज्य सरकार और विधान परिषद में अपना प्रतिनिधित्व चाहती है। उसकी नजर राज्यपाल के मनोनयन कोटे पर भी है। 12 में से वह दो सीट चाहती है, कम से कम एक तो अवश्य। पार्टी ने भाजपा को अपनी इस इच्छा से अवगत भी करवा दिया है। 9 जुलाई को संसदीय बोर्ड की बैठक में भी इस विषय पर विस्तार से चर्चा हुई।
चिराग ने कह दिया है कि उनके पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है। अभी उसके दो विधायक हैं। इससे नीचे वे क्या जायेंगे? लिहाजा, सम्मानजनक सीट नहीं मिलने पर वह अकेले भी मैदान में कूद सकते हैं। इसीलिए सीनियर नेताओं को एलर्ट कर दिया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/bihar-assembly-elections-ljp-started-its-preparations-for-all-243-seats-127501627.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com