
कोरोना के लिहाज से जुलाई महीना जितना सुखद साबित हुआ है उतने ही चिंता बढ़ाने वाली है। आपके लिए अच्छी खबर यह है कि लाॅक डाउन पार्ट-6 के दो दिनों से लगातार आइसोलेशन वार्ड से अच्छी खबरें आ रही है। दो दिनों में 128 लोगों ने कोरोना को हराया है। इससे पहले 10 जुलाई को भी 28 लोगों ने कोरोना की जंग जीती थी, और स्वस्थ्य हो अपने घरों को गए।
वायरस पर मिली बड़ी कामयाबी से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा खुश है। अगर बात करें इस महीने की तो 18 दिनों 204 लोग ठीक होकर अपने घरों को चले गए। कोरोना का संक्रमण जिले में छठा शतक लगा चुका है। यानी संक्रमितों की संख्या इस महीने में 607 हो गई है। जुलाई के ही 18 दिनों में 321 नए मरीज सामने आए हैं।
रिकवरी रेट बढ़ा 21%
128 मरीजों के ठीक होने के साथ ही जिले में 20.70 फीसदी रिकवरी दर बढ़ गया है। कल तक जिले में एक्टिव केस 322 थे। स्वस्थ्य हुए लोगों की संख्या 280 थी, यानी जिले का रिकवरी दर 46.51 फीसदी था। अब 128 नए लोगों के स्वस्थ्य होने के साथ रिकवरी दर 67.21% हो गई है।
डरिए .....क्योंकि, बाजार में घूम रहा कोरोना
कोरोना से अब आपको ज्यादा डरने की जरूरत है, क्योंकि वायरस अब बाजारों में घुस चुका है। यानी जिले में कम्यूनिटी स्प्रेड की स्थिति बनने लगी है। 28 जून के बाद से सभी ऐसे केस मिले हैं, जिनकी कोई भी ट्रेवल हिस्ट्री नहीं हैं। यानी, ये सभी लोग बाजार व पास-पड़ोस में संक्रमित हुए हैं। खास बात यह है कि इन संक्रमितों में कई दुकानदार भी शामिल हैं। ऐसे में आपको अब ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। ताकि वायरस आप तक नहीं पहुंच पाए। इसकी ताकत जल्दी से खत्म करने एक ही तरीका है- लॉकडाउन का सख्ती से पालन करना है। आपने 10 दिन और अपनी कदमों रोक लिया या फिर अपनी जरूरतों में कमी कर बाजार में भीड़ का हिस्सा बनना छोड़ दिया तो समझिए संक्रमण का चेन पूरी तरह से टूट जाएगा।
कोरोना काल ये 118 दिन
23 मार्च से लेकर अब तक कोरोना काल के 118 दिन बीत चुके हैं। जिले में पहला मरीज 31 मार्च को थावे के बेदूटोला में मिला था। 31 मई तक 70 दिनों में लॉकडाउन के चौथे चरण तक 108 मरीज मिले थे और 67 लोग ठीक भी हुए थे। एक जून से अनलॉक शुरू हुआ और 18 जुलाई तक 607 मरीज मिले हैं। हालांकि इनमें से 408 मरीज स्वस्थ्य भी हो गए हैं, लेकिन संक्रमण दर में कोई कमी नहीं आई है। संक्रमण दर 29.4 फीसदी पर है। जिले में अभी एक्टिव केस 199 है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/gopalganj/news/five-positives-found-in-24-hours-no-travel-history-infected-in-all-markets-127525956.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com