
बिहार में गुरुवार को कुदरत का कहर एक बार फिर बरपा। राज्य में ठनका गिरने से 29 लोगों की मौत हो गई। ठनका से जान गंवाने वाले अधिकतर लोग खेत में धान की रोपनी करने या बिचड़े उखाड़ने गए थे। सबसे अधिक समस्तीपुर में 8 लोगों की जान गई है। वहीं, पटना जिले में 6 लोगों की मौत हुई। पटना के दुल्हिन बाजार इलाके में 5 लोगों की मौत हो गई। यहां खेत में ही पिता पुत्र की मौत हो गई।
परसाबाजार में एक बच्चे की मौत हो गई। साथ ही माेतिहारी में 4, शिवहर में 3 और बेतिया में 1, सासाराम में 1 की जान गई है। कटिहार में 3, मधेपुरा में 2, पूर्णिया में 1 की मौत हो गई। 25 जून को ठनका से राज्य भर में 100 लोगों की मौत हुई थी। इधर, सीएम नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की सहायता का आदेश देते हुए कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं।
खेती से जुड़े लोगों को सतर्क रहने की सलाह
मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य भर में अगलेे 48 घंटे तक वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। राज्य में कई जगहों पर इस दौरान भारी गरज के साथ बिजली चमक सकती है। खेती बाड़ी से जुड़े लोगाें को विशेष सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है। अगर गरज की आवाज सुनाई दे या बिजली चमकी दिखाई दे, तो उन्हें किसी छत वाले स्थान में छिपने का सलाह दिया गया है। पेड़ के नीचे या खुले आसमान में वज्रपात के दौरान घायल होने की संभावना ज्यादा रहती है। मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल ने बताया कि राज्य के दक्षिण पश्चिम इलाके के कुछ भागों में भारी बारिश भी हो सकती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/29-deaths-due-to-lightning-lightning-alert-in-many-districts-in-next-48-hours-127472814.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com