Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

भागलपुर में 3000 से अधिक लाभुकों काे नहीं मिला शाैचालय का पैसा, 30 जून थी अंतिम तारीख

लाेहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत शाैचालय निर्माण कराने वाले करीब तीन हजार लाभुकाें काे अब तक प्राेत्साहन राशि का भुगतान नहीं हाे सका है, जबकि 30 जून तक ही डेडलाइन तय की गई थी। बावजूद यह संख्या कम नहीं हुई। कारण लाभुकाें का आधार अपडेशन नहीं होना बताया जा रहा है। जिला जल व स्वच्छता समिति के उपाध्यक्ष सह डीडीसी समिति के सभी प्रखंड समन्वयकों पत्र के माध्यम से अब तक तीन बार निर्देश चुके है। अब इसके लिए चाैथी बार निर्देश जारी कर अल्टीमेटम दिया है। कहा है कि लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कार्रवाई के लिए बार-बार निर्देश दिया जा रहा है। 12 जून के बाद 29 जून काे राज्य से जियाे टैग्ड लाभुकाें काे लेकर निर्देश दिया गया है।

इसलिए जून के टारगेट काे पूरा करने के लिए 30 जून तक की समय सीमा काे बढ़ाते हुए पांच जुलाई तक विस्तारित किया गया है। इस अवधि तक लक्ष्य की प्राप्ति नहीं किए जाने पर जून से मानदेय की कटाैती की जाएगी। जून के लक्ष्य से अधिक उपलब्धि किए जाने पर उसे जुलाई तक उपलब्धि में जाेड़ा जाएगा। लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जुलाई के प्रत्येक शुक्रवार काे दिन के तीन बजे निदेशक सह सदस्य सचिव के कार्यालय में पेंडिंग जियाे टैगिंग, आधार अपडेशन, पेंडिंग आधार मिसमैच, विभिन्न विभागीय पत्राें के निर्देशाें का पालन पेंडिंग नहीं होना चाहिए। क्योंकि सीएससी की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। जुलाई की तीन, 10, 17, 24 और 31 तारीख काे पेंडिंग कामाें की अपडेट रिपाेर्ट के साथ समय पर बैठक में आएंगे।

ओडीएफ प्लस बेसलाइन का आकलन शुरू करने की प्रक्रिया तेज
स्वच्छ भारत मिशन के दूसरे चरण के तहत ओडीएफ प्लस बेसलाइन का आकलन शुरू करने की प्रक्रिया तेज हाे गई है। इसमें आकलन किया जाएगा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने वैसे शाैचालय, जिनका इस्तेमाल नहीं हाे पा रहा है। किन कारणाें से नहीं हाे पा रहा है, क्या कमी है। उसे कैसे दूर कर इस्तेमाल में लाया जा सकता है। इसकाे लेकर ग्रामीण विकास ने जिले काे पत्र भेज कहा है कि विभाग जल शक्ति मंत्रालय की ओर से हर गांव में इस साल बेसलाइन का आकलन 15 जून से 31 अगस्त तक कराया जाना है। इस काम के क्रियान्वयन के लिए प्रखंड व जिलास्तर पर याेग्य कर्मियाें काे नामित किया जाना है। नामित सदस्याें काे प्रशिक्षित कर उनके द्वारा सर्वे कराया जाएगा। डीडीसी ने सभी बीडीओकाे पत्र जारी कर निर्देश दिया है कि रजिस्टर्ड व याेग्य स्वच्छाग्रही काे नामित करते हुए इनकी सूची उपलब्ध कराएं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/more-than-3000-beneficiaries-in-the-district-did-not-get-the-money-of-the-directors-127468961.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ