
राष्ट्रीय आईसीटी (इनफॉरमेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी) शिक्षक पुरस्कार 2018-19 के लिए 31 जुलाई तक नॉमिनेशन होगा। मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा समग्र शिक्षा अंतर्गत विद्यालयों एवं शिक्षक शिक्षा संस्थान में आईसीटी कार्यक्रम संचालित कराया जाता है। शिक्षकों द्वारा वर्गकक्ष में आईसीटी के उपयोग सें संबंधित राष्ट्रीय पुरस्कार शिक्षकों को देने की योजना है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी मो. मुस्तफा हुसैन मंसूरी ने इस संबंध में सभी प्राइमरी, अपर, सेकंड्री और हायर सेकंड्री लेवल के मान्यता प्राप्त सरकारी व गैर सरकारी स्कूल के हेडमास्टरों को निर्देश जारी किए हैं। विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट www.mhrd.gov.in, www.ciet.nic.in, www.ncert.nic.in और www.diksha.gov.in पर शिक्षक लाॅगइन कर सकते हैं।
यह पुरस्कार उन शिक्षकों के लिए हैं जिन्होंने पाठ्यक्रम व विषय शिक्षण में छात्रों के सीखने की प्रक्रिया में आईसीटी का उपयोग करके शिक्षण काे प्रभावी व सरल बनाया है। जिसमें दीक्षा (डिजिटल इनफ्रास्ट्रक्चर फॉर नॉलेज शेयरिंग) और एनआरओईआर के लिए बनाया गया कंटेंट भी शामिल है। इस पुरस्कार के लिए शिक्षकों को ऑनलाइन नॉमिनेश करना है।
प्राइमरी से लेकर प्लस टू तक के शिक्षक कर सकते हैं नॉमिनेशन
राज्य सरकार द्वारा संचालित व अनुदान प्राप्त विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल, सीबीएसई बोर्ड के नियमित शिक्षक आईसीटी अवार्ड फॉर टीचर्स के लिए नॉमिनेशन कर सकते हैं। इसमें बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना के एमआईएस शाखा से भी सहयोग प्राप्त किया जा सकता है।
छह जुलाई तक राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 19 के लिए लिया गया आवेदन
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2019 के लिए छह जुलाई तक ऑन लाइन आवेदन लिया गया है। शिक्षकों से प्राप्त नॉमिनेशन का फर्स्ट स्टेज में डिस्ट्रिक्ट सलेक्शन कमेटी (डीएससी) द्वारा स्क्रूटनी की जाएगी। डीएससी शिक्षकों द्वारा दी गई जानकारी का भौतिक सत्यापन करेगा। सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद डीएससी नाॅमिनेशन को ऑन लाइन पोर्टल के जरिए स्टेट सलेक्शन कमेटी को अग्रसारित कर देगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/gaya/news/nomination-till-31st-for-national-ict-teacher-award-127496893.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com