Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

31 जुलाई तक मनेगा जनसंख्या स्थिरता पखवारा, लोगों को किया जाएगा जागरूक

कोराेना संक्रमण काल में भी परिवार नियाेजन कार्यक्रमाें को नियमित करने की कोशिश की जा रही है। सभी डीएम, मेडिकल काॅलेज के अधीक्षक व सिविल सर्जन को 11 से 31 जुलाई तक विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवारा आयोजित करने का निर्देश राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने दिया है।

इस दौरान गर्भ निरोधक के बास्केट ऑफ च्वाइस पर इच्छुक दंपतियों को परामर्श दिया जाएगा। जागरुकता अभियान चलेगा। इसके लिए स्वास्थ्य संस्थानों में परिवार नियोजन परामर्श केंद्र स्थापित करने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में गर्भ निरोधक की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। कंटेनमेंट जोन के बाहर इनका वितरण होगा।

पोस्टर से बताया- बढ़ती जनसंख्या हमारे ग्रह और जीवन पर डाल रहा है प्रभाव

विश्व जनसंख्या दिवस पर शनिवार को वर्चुअल रन और पोस्टर कॉम्पीटिशन का आयोजन हुआ। कॉम्पीटिशन ‘यंग, मिडिल और सीनियर सिटिजन्स’ कैटेगरी में हुआ। पोस्टर कॉम्पीटिशन में सभी प्रतिभागियों ने पुराने कैलेंडर और पेपर्स पर तस्वीरें उकेरी। किसी ने पृथ्वी का डिजाइन तैयार किया तो किसी ने पेड़ और ह्यूमन एक्टिविटीज पर आधारित पोस्टर बनाए। सभी ने पोस्टर के जरिए बढ़ती जनसंख्या को लेकर एक थीमेटिक मैसेजेज देते हुए बताया कि यह हमारे ग्रह और जीवन पर प्रभाव डाल रहा है।

कॉम्पीटिशन को जज फेमस आर्टिस्ट सोमा आनंद ने किया। वहीं, वर्चुअल रन में देशभर के प्रतिभागियों ने पांच से सात किलोमीटर का दौड़ लगाया। यह ट्रेडमिल, गार्डन, टैरेस, पार्किंग एरिया और हाउस कैंपस तक ही सीमित था। इसे मॉनिटर रनिंग एपसे किया जा रहा था। पूरा कार्यक्रम जुंबा एक्सपर्ट एंड फिटनेस मॉडल चुमकी दास के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ।

विश्व जनसंख्या दिवस पर ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता

कुमुदिनी एजुकेशनल सह चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से विश्व जनसंख्या दिवस पर ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्रों ने बढ़ती जनसंख्या से मानव जीवन पर दुष्परिणाम को कागज पर उभारा। चेयरपर्सन उषा कुमारी, उपाध्यक्षा सरस्वती देवी ने कहा कि अगर हमारी युवा पीढ़ी सजग हो गई तो हम बढ़ती जनसंख्या से होनेवाले दुष्परिणामों पर विजय अवश्य जल्द पा लेंगे। इस मौके पर अमीषा कुमारी, रूचि, ममता, दीपा, पूजा, नेहा, खुशबू, रानी, रजनी, भारती, अनुपम, कल्पना को पुरस्कृत किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Population stability to be observed by 31 July, people will be made aware


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/population-stability-to-be-observed-by-31-july-people-will-be-made-aware-127504159.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ