Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

38 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, सीआरपीएफ में भी तीन संक्रमित

गया में कोरोना का ब्लास्ट शनिवार को हुआ। एकमुश्त 38 पॉजिटिव केस सामने आने के बाद हड़कम्प है। इसके साथ ही गया में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 350 के करीब पहुंच गई है। वहीं अबतक 258 संक्रमित रिकवर भी हो चुके हैं।एक्टिव केस की संख्या 86 के आसपास बताई जा रही है। कोरोना के फैलावे ने लगभग हर विभाग और लोगों को छुआ है। जनप्रतिनिधि, पुलिस महकमा, प्रशासनिक महकमा और आम लोग रोजाना अब इसके चपेटे में आ रहा हैं।

इस बार सीआरपीएफ में भी कोरोना के मामले सामने आए हैं। बीते दिन ही ट्रूनैट जांच में कई के कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई थी। शनिवार को सीआरपीएफ से कन्फर्म तीन मामले आ गए हैं। गया के सिविल सर्जन ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि पॉजिटिव मिले कोरोना के 38 केस में सबसे ज्यादा गया शहर से हैं। शहर में पॉजिटिव केस 26 आए। इसके अलावे सीआरपीएफ से तीन मामले आए हैं। मानपुर में छह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसी प्रकार बोधगया में दो और मोहड़ा में भी एक केस मिले हैं।
15 जून के बाद से कोरोना का फैलाव हो रहा ज्यादा: पंद्रह जून के बाद से गया में कोरोना का फैलाव कुछ ज्यादा ही हो रहा। गया शहर की स्थिति तो चिंता को और बढ़ाने वाली है। पहले गांव से ज्यादा मामले आ रहे थे तो अब के महीनों में स्थिति उल्ट है। गांव से कई गुणा ज्यादा पॉजिटिव केस गया शहरी इलाके से आ रहे हैं।

इस तरह औसतन केस भी बढ़ गए हैं। इधर, जानकारी के मुताबिक गया शहर के धामीटोला में बड़े कपड़े के व्यवसाय का संचालन करने वाले परिवार पर भी कोरोना का संक्रमण हुआ है। इस संक्रमण के बाद उन्हें मेडिकल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, कुछ लोगों की शिकायत है कि वे कोरोना की जांच करवाना चाहते हैं, किन्तु कोई रिस्पॉन्स नहीं लिया जा रहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/gaya/news/38-corona-positive-patients-found-three-infected-in-crpf-127504260.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ