Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

वर्चुअल सम्मेलन के लिए जदयू ने बनाईं 4 टीमें, रोज 16 विधानसभा क्षेत्र होंगे कवर

जदयू ने विधानसभावार वर्चुअल सम्मेलन के कार्यक्रम तय कर लिए हैं। 18 जुलाई से राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) आरसीपी सिंह, प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव और लोकसभा में जदयू के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह की अगुवाई में 4 टीमें हर दिन 16 विधानसभा सीटों को कवर करेगी। हर टीम में राज्य सरकार में जदयू कोटे के मंत्रियों, सांसदों और पार्टी के अन्य नेताओं को भी शामिल किया गया है। प्रत्येक टीम हर दिन सुबह 10 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच चार विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल सम्मेलन करेगी।
पहली टीम में आरसीपी सिंह व नीरज कुमार: पहली टीम का नेतृत्व आरसीपी सिंह कर रहे हैं। इस टीम में आईपीआरडी मंत्री नीरज कुमार, परिवहन मंत्री संतोष निराला, जहानाबाद के सांसद चन्देश्वर प्रसाद चन्द्रवंशी और टेकारी के विधायक अभय कुशवाहा को शामिल किया गया है। यह टीम पहले दिन वाल्मीकिनगर, लौरिया, बेतिया और नरकटियागंज विधानसभा सीट के पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों के साथ वर्चुअल सम्मेलन करेगी।

वशिष्ठ नारायण सिंह के नेतृत्व वाली दूसरी टीम द्वितीय टीम में राज्यसभा सांसद हरिवंश नारायण सिंह, भवन निर्माण मंत्री डॉ. अशोक चौधरी, ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह और युनूस हुसैन हकीम शामिल हैं। पहले दिन यह टीम बक्सर, डुमरांव, राजपुर और रामगढ़ विधानसभा सीट के पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों के साथ वर्चुअल सम्मेलन करेगी।

तीसरी टीम का नेतृत्व विजेंद्र यादव करेंगे
विजेंद्र प्रसाद यादव के नेतृत्व वाली तीसरी टीम में जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, मंत्री रमेश ऋषिदेव, आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, एमएलसी तनवीर अख्तर और प्रो. सुहेली मेहता शामिल हैं। पहले दिन यह टीम बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज और अमौर विधानसभा सीट, जबकि ललन सिंह के नेतृत्व वाली चौथी टीम में योजना मंत्री महेश्वर हजारी, खाद्य मंत्री मदन सहनी, कहकशां परवीन और उमेश कुशवाहा शामिल हैं। यह टीम पहले दिन तारापुर, मुंगेर, लखीसराय और बरबीघा विधानसभा सीट पर वर्चुअल सम्मेलन करेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
JDU forms 4 teams for virtual conference, 16 assembly constituencies to be covered daily


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/jdu-forms-4-teams-for-virtual-conference-16-assembly-constituencies-to-be-covered-daily-127507031.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ