
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए अब पटना में ट्रेनों के आइसोलेशन कोचों का इस्तेमाल होगा। बुधवार को पटना जंक्शन पर रेलवे की ओर से जरूरी तैयारी देर रात तक चलती रही। संभव है गुरुवार से कोविड 19 आइसोलेशन कोचों का इस्तेमाल शुरू हो जाएगा। पटना जंक्शन के 6 नंबर और 7 नंबर प्लेटफॉर्म पर आइसोलेशन कोचों वाली दो रेक खड़ी है। यहां कुल 40 आइसोलेशन कोच दो लाइनों पर खड़े किए गए हैं।
इनमें कुल 640 कोरोना पॉजिटिव या संदिग्ध मरीजों को आइसोलेट किया जाएगा। पूर्व मध्य रेल में कुल 269 कोचों को आइसोलेशन वार्ड में कन्वर्ट किया गया है। साथ ही 10, 9 और 8 नंबर प्लेटफॉर्म को ब्रिज से उतरने वाली सीढ़ियों को सील कर दिया गया है। उधर 4 व 5 नंबर प्लेटफॉर्म के बाद ब्रिज को सिल कर दिया गया है। यही नहीं 6 व सात नंबर प्लेटफॉर्म को इस तरह ऊंचा बैरिकेड किया गया है कि आम यात्री चाह कर भी कुछ देख नहीं पाएंगे।
करबिगहिया साइड के सेकेंड एंट्रेस से होगी सभी मरीजों व डॉक्टरों की इंट्री
पटना जंक्शन के 6 और 7 नंबर प्लेटफॉर्म पर मरीजों को करबिगहिया पश्चिम तरफ के सेकेंड एंट्रेस से आइसोलेशन कोच तक मरीजों को पहुंचाया जाएगा। इसके लिए पश्चिम तरफ के फुटओवरब्रिज को दो भाग में बांट कर बैरिकेड कर दिया गया है। एक तरफ से मरीज या डॉक्टर आएंगे और दूसरी तरफ से जाएंगे।
डॉक्टरों के लिए बने हैं 6 केबिन
- हर रेक में एक थ्री एसी कोच भी रहेगा, जिसमें सुविधानुसार डॉक्टर-नर्स आराम कर सकेंगे
- हर कोच में आठ वार्ड हैं और हर वार्ड में दो बेड, इस तरह एक कोच में 16 बेड है
- आइसोलेशन कोचों में ऑक्सीजन सिलेंडर और अन्य जरूरी उपकरण रहेंगे
- जिला प्रशासन की मेडिकल टीम के जिम्मे रहेगा कोच और रेलवे के कर्मी सहयोग में रहेंगे
- क्रिटिकल मरीजों को एनएमसीएच या दूसरे अस्पतालों में भेजा जाएगा, इसके लिए हर समय एंबुलेंस बाहर में तैयार रहेगा
- इन कोचों में कोरोना पॉजिटिव या संदिग्ध मरीज रहेंगे
- हर कोच का एक टॉयलेट बाथरूम में कन्वर्ट
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/isolation-coach-ready-for-use-at-patna-junction-640-corona-patients-can-be-taken-care-of-in-40-rakes-of-two-rakes-127493766.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com