Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

पीएमसीएच की 5 नर्स समेत 6 स्टाफ और मसौढ़ी में पीएचसी प्रभारी समेत 27 संक्रमित

पटना जिले में शनिवार को 149 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2037 पर पहुंच गई है। यह जानकारी डीएम कुमार रवि ने दी। उन्होंने बताया कि यह आंकड़ा शनिवार शाम 7 बजे तक का है। पीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के एक टेक्नीशियन समेत छह कर्मी संक्रमित हुए हैं। इनमें पांच नर्स हैं। हालांकि अस्पताल प्रशासन का कहना है कि चार कर्मी ही संक्रमित हुए हैं। पटना एम्स में शनिवार को 14 और आईजीआईएमएस में पटना एक संक्रमित मिला है।

पटना के जो संक्रमित मिले हैं, उनमें जक्कनपुर से दो एक युवक (31) और एक महिला (42), दीघा से एक पुरुष (52), गर्दनीबाग से तीन पुरुष क्रमश: 76, 45 और 56 साल के, शास्त्रीनगर से एक पुरुष (48), राजापुर पुल से एक पुरुष (38), बुडको ऑफिस का एक कर्मचारी (38), पाटलिपुत्र कॉलोनी से एक बुजुर्ग (72), श्रीकृष्णापुरी से एक पुरुष (67), खाजपुरा से दो पुरुष 82 और 27 साल के, अशोक राजपथ के दो पुरुष 20 और 21 साल के हैं।
शनिवार की शाम आई जांच रिपोर्ट में मसौढ़ी में 27 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें पीएचसी प्रभारी समेत पीएचसी के आठ पारा मेडिकल स्टाफ और प्रखंड कार्यालय के लोहिया स्वच्छ मिशन अभियान का एक स्वच्छाग्राही भी शामिल हैं। गुरुवार को पटना की मेडिकल टीम ने 43 सैंपल जांच के लिए थे।

बीते दिनों पटना में आहूत एक बैठक में पटना सिटी के एक कॉलेज की महिला प्रोफेसर कुर्सी से गिर पड़ी थीं। उन्हें वहां मौजूद पीएचसी प्रभारी ने उठाया था। बाद में महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। मसौढ़ी के पीएचसी प्रभारी ने बीते गुरुवार को जांच कराई। हालांकि प्रभारी सहित सभी एसिंप्टोमेटिक हैं। पीएचसी प्रभारी ने बताया कि उनके अस्पताल के पारा मेडिकल स्टाफ को होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है।

सब्जी मंडी समिति अध्यक्ष को नोटिस

शनिवार की शाम जांच के जांच के लिए प्रशासन की टीम जब मीठापुर सब्जी मंडी पहुंची तो पाया की ज्यादातर लोग बगैर मास्क पहने सब्जी की खरीदार कर रहे है। सोशल डिस्टेसिंग का भी अनुपालन नहीं हो रहा है। इसकी तत्काल डीएम कुमार रवि को सूचना दी गई। इसके बाद डीएम के आदेश पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी तनय सुल्तानिया के नेतृत्व में स्थानीय थानाध्यक्ष ने सब्जी मंडी को बंद करा दिया। सदर अनुमंडल पदाधिकारी तनय सुल्तानिया ने मीठापुर सब्जी मंडी में मानक का उल्लंघन को लेकर 3 दिनों तक बंद करने का आदेश निर्गत किया है।

इसके साथ ही 24 घंटे के अंदर न्यायालय में उपस्थित होकर स्थिति स्पष्ट करने का आदेश सब्जी मंडी समिति के अध्यक्ष राजकुमार यादव को दिया है। इससे पहले सब्जी मंडी की जांच सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने अपर अनुमंडल पदाधिकारी से कराई गई थी। इसके बाद दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 133 के तहत सब्जी मंडी बंद करने की कार्रवाई की गई है। इधर डीएम कुमार रवि ने सभी लोगों को मास्क का प्रयोग करने, सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने, सावधान व सतर्क रहने की अपील की है। मानक का उल्लंघन करने वाले मंडी को महामारी एक्ट के तहत बंद करने का निर्देश दिया गया है।

एनएमसीएच में जांच शुरू

एनएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में शनिवार से टू नेट मशीन से कोरोना की जांच शुरू हो गई है। नोडल पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. अजय कुमार के साथ घनश्याम गिरि, सुनील कुमार दास और प्रकाश कुमार की उपस्थिति में जांच शुरू हुई। इससे मरीजों को रिपोर्ट भी जल्दी मिलेगी। इधर, पटना एम्स में कोरोना के नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक में शनिवार को चार कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई।

इसमें एक 68 साल के बुजुर्ग लक्ष्मी मिश्रा मुजफ्फरपुर, एक 48 साल की महिला मरीज आयशा खातून पटना सिटी, एक 72 साल के बुजुर्ग दरभंगा, एक 43 साल का मोहम्मद चांद गिरिडीह के रहने वाले थे। वहीं आईजीआईएमएस में भी चार मरीज संक्रमित मिले हैं। इसमें एक मरीज पटना के अनिशाबाद का रहने वाला है।

बाढ़ में दो स्वास्थ्यकर्मी निकले कोरोना पाॅजिटिव

एनटीपीसी के मेसर्स यूपीएल के दो कर्मियों की रिपोर्ट शनिवार को कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके बाद दोनों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। जनसंपर्क पदाधिकारी श्री शुक्ला ने बताया कि उनमें एक महिला एएनएम और एक पुरुष ड्रेसर है। उधर, अनुमंडल अस्पताल में करीब पांच बजे शाम में एक व्यक्ति ने आकर बताया कि मैं कोरोना पॉजिटिव हूं।

मौके पर मौजूद प्रधान लिपिक कमल नयन ने उससे पूछा कि इसकी जानकारी आपको कैसी मिली कि आप पॉजिटिव हैं तो पीड़ित ने बताया निजी जांच घर में जांच कराने के बाद उसे बताया गया कि आपकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। अस्पताल में उसे बताया गया कि आप इसकी सूचना सिविल सर्जन को हें। सिविल सर्जन के निर्देश के बाद ही आपको आइसोलेशन में भर्ती किया जाएगा।

पीएमसीएच के डॉ. एनके सिंह की हालत गंभीर

कोरोना संक्रमित पीएमसीएच वरीय चिकित्सक डॉ. एनके सिंह हालत गंभीर बनी हुई है। कोरोना संक्रमित होने के बाद डॉ. सिंह को पटना एम्स में भर्ती कराया गया था। शनिवार को हालत उनकी गंभीर हो गई है। इसकी पुष्टि पटना एम्स में कोरोना के नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार ने की। चिकित्सकों की टीम उनकी स्थिति पर नजर रखी हुई है। उन्होंने कहा कि अभी कुछ कहना संभव नहीं है।

पुनपुन के पीएचसी का कंप्यूटर ऑपरेटर पाॅजिटिव

पुनपुन प्रखंड स्थित पीएचसी के एक कंप्यूटर ऑपरेटर की कोरोना जांच रिपाेर्ट पाॅजिटिव अाई है। प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ. अमीरचंद प्रसाद ने बताया कि कुछ दिन पहले वह अपनी ससुराल में एक शादी समारोह में शामिल हुआ था। उसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ी। पटना में उसकी जांच हुई थी, जिसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लोगों ने नहीं बरती सावधानी, मीठापुर सब्जी मंडी 3 दिन बंद।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/6-staff-including-5-nurses-of-pmch-and-27-infected-including-phc-incharge-in-draft-127503899.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ