पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री और पाटलीपुत्र से भाजपा सांसद राम कृपाल यादव ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर दानापुर के सैन्य अधिकारियों द्वारा अकारण बंद किए गए छावनी परिषद की 5 सड़कों को खुलवाने का अनुरोध किया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि दानापुर कैंट के सैन्य अधिकारी रक्षा मंत्रालय के आदेश का भी अनुपालन नहीं कर रहे हैं। पूरे मामले को गंभीरतापूर्वक सुनने के बाद रक्षा मंत्री ने सांसद को जल्द ही समस्या का हल निकालने का आश्वासन दिया। सांसद ने 9 जून 2020 को दानापुर छावनी परिषद के अधीन 100 वर्षो से अधिक से चालू सर्वे रोड बैरक न. 1 से लोदीपुर चांदमारी सहित अन्य सड़कों को दानापुर कैंट के सैन्य अधिकारियों द्वारा अकारण बंद कर देने को लेकर त्राहिमाम पत्र भी लिखा था।
विरोध जारी: महीने भर से शांतिपूर्ण तरीके से धरने पर बैठी हैं महिलाएं
रविवार को रक्षा मंत्री से मुलाकात में सांसद ने सेना के अधिकारियों द्वारा 5 महत्वपूर्ण सड़क को बंद कर देने से आम जनता को हो रही परेशानियों और वहां की जमीनी हकीकत को विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि वर्षों से चालू सड़क को अकारण और जबरन बंद करने की एकतरफा कार्रवाई ने लोगों को आंदोलित कर दिया है। स्थानीय महिलाएं महीने भर से शांतिपूर्ण तरीके से धरने पर बैठी हैं। यादव ने बताया कि तत्कालीन रक्षा मंत्री ने पूरे देश में कैंट रोड को चालू किया था। परंतु यह सड़क कभी बंद नहीं रहा है। इसी तरह दो अन्य सड़क शाहपुर से हथियाकांध और आनंद बाजार से नालंदा छात्रावास सड़क को भी बंद कर दिया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/ramkripal-yadav-met-rajnath-urged-to-open-5-roads-of-danapur-cantonment-board-127504201.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com