Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

पटना जंक्शन पर 6 और 7 नंबर प्लेटफॉर्म सील, पश्चिम तरफ का एफओबी भी बंद

बिहार में पहली बार पटना जंक्शन पर 40 आइसोलेशन कोचों में कोरोना संदिग्ध व पॉजिटिव मरीजों को रखा जाएगा। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि आइसोलेशन कोच समेत उससे जुड़ी अन्य व्यवस्था जिला प्रशासन को हैंडओवर कर दिया गया है। सुविधानुसार जिला प्रशासन मरीजों को इन कोचों में आइसोलेट करेगी। बदली व्यवस्था के बीच आम यात्रियों की एंट्री महावीर मंदिर एंड के 3 नंबर गेट से होगी और एक्जिट एस्केलेटर्स के पास 4 नंबर से हो सकेंगे।

पश्चिम तरफ के फुट ओवरब्रिज यात्रियों के लिए बैन कर दिया गया है। अगल गलती से कोई यात्री ब्रिज पर चढ़ गए तो 4-5 नंबर के सामने से आगे नहीं जा पाएंगे। वहां एसीपी से पूरा रास्ता सील किया हुआ है। यानी जब तक आइसोलेशन कोच का प्रयोग होता रहेगा, पश्चिम तरफ का फुटओवरब्रिज यात्रियों के लिए बंद रहेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Platform number 6 and 7 sealed at Patna junction, FOB on west side also closed


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/platform-number-6-and-7-sealed-at-patna-junction-fob-on-west-side-also-closed-127497419.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ