
बिहार में पहली बार पटना जंक्शन पर 40 आइसोलेशन कोचों में कोरोना संदिग्ध व पॉजिटिव मरीजों को रखा जाएगा। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि आइसोलेशन कोच समेत उससे जुड़ी अन्य व्यवस्था जिला प्रशासन को हैंडओवर कर दिया गया है। सुविधानुसार जिला प्रशासन मरीजों को इन कोचों में आइसोलेट करेगी। बदली व्यवस्था के बीच आम यात्रियों की एंट्री महावीर मंदिर एंड के 3 नंबर गेट से होगी और एक्जिट एस्केलेटर्स के पास 4 नंबर से हो सकेंगे।
पश्चिम तरफ के फुट ओवरब्रिज यात्रियों के लिए बैन कर दिया गया है। अगल गलती से कोई यात्री ब्रिज पर चढ़ गए तो 4-5 नंबर के सामने से आगे नहीं जा पाएंगे। वहां एसीपी से पूरा रास्ता सील किया हुआ है। यानी जब तक आइसोलेशन कोच का प्रयोग होता रहेगा, पश्चिम तरफ का फुटओवरब्रिज यात्रियों के लिए बंद रहेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/platform-number-6-and-7-sealed-at-patna-junction-fob-on-west-side-also-closed-127497419.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com